20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका के मालामाल ऑफर का ड्रॉ खुला

राजस्थान पत्रिका के मालामाल ऑफर का इंतजार खत्म हो गया है और जल्द ही वह सुनहरा अवसर पाठकों को मिलेगा, जब वे कार, मोटर साइकिल समेत कई बड़े इनाम जीतेंगे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan's magazine offers open offer draw

Rajasthan's magazine offers open offer draw

सूरत।राजस्थान पत्रिका के मालामाल ऑफर का इंतजार खत्म हो गया है और जल्द ही वह सुनहरा अवसर पाठकों को मिलेगा, जब वे कार, मोटर साइकिल समेत कई बड़े इनाम जीतेंगे। राजस्थान पत्रिका के मालामाल ऑफर के ड्रॉ पत्रिका कार्यालय में खोले गए। इस दौरान कई आमंत्रित मेहमान मौजूद थे।

सूरत समेत गुजरातभर में राजस्थान पत्रिका के पाठकों के लिए पिछले कुछ समय से राजस्थान पत्रिका मालामाल ऑफर योजना शुरू की गई थी। ऑफर के दौरान राजस्थान पत्रिका में कुल 45 कूपन छापे गए थे। इसमें पाठकों के लिए मास्टर और अनिवार्य कूपन विशेष रूप से शामिल किए गए थे। राजस्थान पत्रिका मालामाल ऑफर के प्रति सूरत समेत गुजरातभर के पत्रिका पाठकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। बाद में कूपन चिपकाने के लिए फॉर्मेट प्रकाशित किया गया। इस फॉर्मेट में पाठकों ने कूपन, मास्टर कूपन और अनिवार्य कूपन निर्धारित स्थल पर लगाकर उत्साह के साथ पत्रिका कार्यालय और अन्य निर्धारित स्थलों पर जमा करवाए थे।

राजस्थान पत्रिका मालामाल ऑफर के ड्रॉ में भाग लेने वाले सभी पाठकों को रसीदें भी दी गईं। इसके बाद पत्रिका कार्यालय में कम्प्यूटर से राजस्थान पत्रिका मालामाल ऑफर का ड्रॉ खोला गया। इस मौके पर ग्लोबल आर्ट एंड एडवर्टाइजर्स के निर्मलेश आर्य, सच्चियाय मल्टीमीडिया के रिखबचंद नाहटा, सूरत शहर के प्रमुख अभिकर्ता प्रदीप शाह (भीखूभाई), अंकुर दबकावाला, जगदीश मोदी, दुर्गादत्त योगी, कामेश मोदी के अलावा राजस्थान पत्रिका के स्टेट हैड (सर्कुलेशन) सुरेंद्र मिश्रा, सूरत के यूनिट हैड संदीप जैन आदि मौजूद थे।

भाग्यशाली पाठकों को मिलेंगे ये उपहार

राजस्थान पत्रिका मालामाल ऑफर के ड्रॉ में विजेता बनने वाले भाग्यशाली पाठकों को कई महंगे इनाम मिलेंगे। इनमें कार, मोटर साइकिल, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर, एलईडी टीवी, मोबाइल, इंडक्शन प्लेट, इलेक्ट्रिक आयरन, प्लास्टिर चेयर, लंचबॉक्स और गिफ्ट हैम्पर्स शामिल हैं।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि चुनाव परिणाम पहले की तुलना में बेहतर होने के बावजूद सत्ता तक नहीं पहुंचने का खेद जरूर है। ईवीएम को लेकर पार्टी के जिन प्रत्याशियों ने सवाल उठाए हैं और कांग्रेस को जो नुकसान हुआ है उस मुद्दे को लेकर विशेषज्ञों और कानूनविदें की राय ली जाएगी। पार्टी का लीगल डिपार्टमेन्ट उससे जुड़ी प्रक्रिया करेगा। बैलेट पेपर की मांग उठी है तो देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर आंदोलन किया जाएगा ताकि निष्पक्ष चुनाव हो।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में न सिर्फ गड़बड़ी की बल्कि डराना-धमकाना, सरकारी अधिकारियों और चुनाव अधिकारियों के दुरुपयोग किया है। इससे ही कांग्रेस की सीटें कम मिलीं। सोलंकी ने कहा कि शिविर में पार्टी में अनुशासन बनाए रखने और कई रचनात्मक पहलुओं पर जोर दिया गया तो आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने पर भी जोर दिया गया। चिंतन शिविर का मकसद जनता से समन्वय बनाए रखने का था।

चिंतन शिविर के दूसरे दिन सूरत प्रतिनिधियों के साथ मंथन किया गया, जिसमें संगठन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठे तो विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को बदलने का निर्णय पर भी सवाल उठाए गए। वहीं कांग्रेस के सह प्रभारी हर्ष शपकाल ने यह आरोप लगाए कि संगठन ने एकजुटता से कार्य नहीं किया।

उधर, मांडवी और महुवा सीट को लेकर हार के कारणों पर मंथन हुआ जिसमें यह सामने आया है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं विधानसभा चुनाव में निष्क्रियता बरती दी तो पोरबंदर में अर्जुन मोढवाडिया की हार में बसपा और ‘नोटा’ भी जिम्मेदार मनाया गया। बसपा प्रत्याशी और ‘नोटा’ में पांच हजार से ज्यादा वोट गिरे थे। चिंतन शिविर में अशोक गहलोत , अर्जुन मोढवाडिया, शक्तिसिंह गोहिल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।