
बान्द्रा-अहमदाबाद के बीच राखी स्पेशल ट्रेन आज
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने रक्षाबंधन पर बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसमें यात्री विशेष किराए के साथ शनिवार से बुकिंग करवा सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के दो फेरे तय किए गए हैं। 09029 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन २५ अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से रात ११.55 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 7.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में 09030 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन २६ अगस्त को अहमदाबाद से शाम ७.55 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 5.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरुच, वड़ोदरा, आणंद एवं नडिय़ाद स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें एसी द्वितीय टियर, एसी तृतीय टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। इसकी बुकिंग 25 अगस्त से यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
जुआ खेलते तीन गिरफ्तार
बारडोली. जिले के बारडोली तहसील के कड़ोद गांव के चिमनी फलिया में जुआ खेल रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 9 हजार 700 नकद बरामद किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारडोली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कड़ोद के चिमनी फलिया में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने गुरुवार रात को छापेमारी कर जुआ खेल रहे अनिल गांडा चौधरी निवासी कोसाडी, मंदिर फलिया मांडवी, कमल महेंद्र पटेल निवासी कड़ोद और राजेश कांति रावल निवासी कड़ोद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से नकद और तीन मोबाइल सहित 9 हजार 790 का सामान बरामद किया।
दशामाता की दशा: सैकड़ों प्रतिमाओं को सूखी नहर में छोड़ गए भक्त
बारडोली. ओलपाड तहसील के कीम गांव के पास नहर में पानी नहीं होने के बावजूद भक्तों की ओर से मंगलवार को दशामाता की प्रतिमाएं विसर्जित की गई। सूखी नहर में बिखरी पड़ी दशामाता की प्रतिमाएं देख वहां से गुजर रहे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची। इनमें से गांव के जयेश देसाई नामक युवक ने स्वयं के खर्च से शुक्रवार को दशामाता की प्रतिमाओं को नहर से बाहर निकालकर उन्हें नदी में विसर्जित किया।
Published on:
24 Aug 2018 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
