31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कैनर से होगी यात्रियों के सामान की जांच

मुम्बई मंडल में पांच स्टेशनों पर स्कैनर लगाने का कार्य शुरू

2 min read
Google source verification
file photo

स्कैनर से होगी यात्रियों के सामान की जांच

सूरत.

सूरत स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच के लिए बैग स्कैनर लगाने का कार्य एक सप्ताह में शुरू होजाएगा। मुम्बई रेल मंडल में पांच बैग स्कैनर लगाने की अनुमति मिली है। इसमें से चार स्कैनर मुम्बई के आसपास के स्टेशनों पर लगाए जाएंगे। एक स्कैनर सूरत में लगेगा।


काफी समय से सूरत स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरणों की मांग की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के पास हैंड मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड के अलावा दूसरे साधन नहीं हैं। रेल मंत्रालय ने पिछले दिनों यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रमुख स्टेशनों पर बैग स्कैनर लगाने के निर्देश दिए थे। पश्चिम रेलवे के मुम्बई रेल मंडल में पांच बैग स्कैनर लगाने का ठेका न्यूटेक कंपनी को दिया है। मुम्बई सेंट्रल, बान्द्रा टर्मिनस, चर्चगेट और बोरीवली स्टेशन पर एक-एक स्कैनर लगाने का निर्णय किया गया है। एक स्कैनर सूरत स्टेशन को दिया जाएगा। हाल ही मुम्बई से न्यूटेक कंपनी के कर्मचारी सूरत स्टेशन आए थे।

रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक ईश्वर सिंह यादव ने उन्हें स्कैनर लगाने की जगह बता दी है। रेलवे पुलिस चौकी और रेलवे सुरक्षा बल के प्वॉइंट के पास स्कैनर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। स्कैनर की लम्बाई 22 फीट, ऊंचाई आठ फीट तथा चौड़ाई चार फीट होगी। इसके जरिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान यात्रियों के सामान की जांच कर सकेंगे। इसे स्थापित करने के लिए कंपनी ने एक सप्ताह का समय लगने की बात कही है।

ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
बारडोली. तहसील के उमराख गांव के पास ताप्ती रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर दी। पलसाना तहसील के जतपोर गांव निवासी संजय भीखू राठौड़ (32) को पिछले कई दिनों से पैर में बीमारी हुई थी। दवा लेने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं होने से वो परेशान था। इसी दौरान गुरुवार को उसने उमराख गांव के पास रेलवे फाटक नम्बर 22 के पास संजय ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।