
RAKSHA BANDHAN : भाइयों की कलाई पर सजी राधा-कृष्ण और श्रीजी राखियां
रक्षाबंधन में सबसे अहम चीज राखी होती है। इसका चयन करने में बहनें काफी दिलचस्पी दिखाती है। बहन भाई के हाथ पर खूबसूरत और बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन वाली राखी बांधना पसंद करती है। इसलिए महिलाओं की पसंद ध्यान में रख बाजार में तरह-तरह की राखी बाजार में लाई जाती है। व्यापारी बलदेव प्रजापति ने बताया कि बच्चे खुशी-खुशी राखी बांधे इसलिए वेसू, घोड़दौड़ रोड, सिटीलाईट, उधना, लिंबायत, डिंडोली और परवत पाटिया के साथ शहर के सभी विस्तारों में लगे राखी स्टॉल पर सुपर हीरो के साथ कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों की भरमार है। राधा-कृष्ण, शिव, रुद्राक्ष व श्रीजी वाली राखी भी महिलाओं का ध्यान आकर्षित कर रही है।
- भाभियों के लिए ‘लुंबा राखी :
’राजस्थान में भाभियों की कलाई पर भी राखी बांधी जाती है, जिसे ’लुंबा राखी’ कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि जब बहन भाई से रक्षा का वचन लेती है तो भाभी को भी वचन निभाना पड़ता है। इसलिए लुंबा राखी भाभियों की चूड़ियों में बांधी जाती है। लुंबा राखी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए सूरत के बाजार में तरह-तरह की आकर्षित लुंबा राखी नजर आ रही है।
- फूड राखी बनाई :
ट्रैफिक एवरनेस ग्रुप और लायंस क्लब की ओर से सिटीलाइट स्थित साइंस सेंटर में रविवार को 160 स्कवेयर फीट की फूड राखी बनाई गई। महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना बढ़े इस उद्देश्य से खीर, पूड़ी, सब्जी और नमकीन से राखी बनाई गई। बाद में फूड राखी को महिलाओं में वितरित किया गया है।
- नो ड्रग्स राखी :
युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की रफ्तार चिंता का विषय बनती चली जा रही है। रक्षाबंधन के पर्व पर युवाओं को जागरूक करने के लिए एक ज्वेलर्स ने सोने और चांदी की नो ड्रग्स और स्टॉप ड्रग्स की राखी बनाई है। भाई को व्यसन से दूर रखने के लिए बहनों के बीच यह राखी आकर्षण का केंद्र बनता जा रही है।
Published on:
30 Aug 2023 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
