scriptरक्षाबंधन नहीं चला तो सूरत के उद्यमियों के लिए होगी बुरी खबर | Rakshabandhan will not run if Surat entrepreneurs will have bad news | Patrika News
सूरत

रक्षाबंधन नहीं चला तो सूरत के उद्यमियों के लिए होगी बुरी खबर

ग्रे बाजार में खरीद नरम, दाम यथावत

सूरतJun 09, 2019 / 08:42 pm

Pradeep Mishra

file

रक्षाबंधन नहीं चला तो सूरत के उद्यमियों के लिए होगी बुरी खबर

सूरत
फिनिश्ड फैब्रिक्स में खरीद के अभाव में बीते सप्ताह ग्रे बाजार नरम रहा। इस कारण ग्रे की ज्यादातर क्वॉलिटी में दाम भी स्थिर रहे। जून के मध्य या अंतिम सप्ताह से व्यापारी बाजार में रक्षाबंधन की खरीद अच्छी रहने की उम्मीद व्यक्त कर रहे है।
ृग्रे बाजार के सूत्रों के अनुसार बीते सप्ताह साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स दोनो ही सेगमेन्ट में अन्य राज्यों के व्यापारियों की ओर से कम ऑर्डर मिले। अन्य राज्यों के व्यापारियों का आवागमन भी घटा है। तैयार कपड़ो में व्यापार सामान्य रहने के कारण व्यापारी भी ज्यादा ग्रे की खरीद नहीं कर रहे। व्यापारियों ने रक्षाबंधन के लिए ऑर्डर देना जरूर शुरू किए हैं। तीन सप्ताह से ग्रे की तमाम क्वॉलिटी में डिमांड सामान्य रहने के ग्रे बाजार भी ठंडा रहा। ग्रे कारोबारी सोनु शर्मा कपड़ा व्यापारी सज्जन महर्षि ने बताया कि बीता सप्ताह ग्रे बाजार के लिए ठंडा रहा। साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स दोनों की क्वॉलिटी में दाम यथावत रहे। जून के अंतिम दिनों में रक्षाबंधन के कारण ऑर्डर मिलने कीउम्मीद है। भिवंडी ग्रे बाजार के लिए भी ग्रे का व्यापार नरम रहा। ग्रे व्यवसायी गिरधारी साबू ने बताया कि कमजोर व्यापार के कारण ज्यादातर क्वॉलिटी में दाम यथावत रहे।

Hindi News / Surat / रक्षाबंधन नहीं चला तो सूरत के उद्यमियों के लिए होगी बुरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो