
रंग मत डारे रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे रे...
सूरत. होली के उपलक्ष में शहर में विभिन्न समाज व संगठनों की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह के आयोजन का दौर जारी है। आयोजनों के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को रंगों के पर्व की बधाई दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।
सुथार समाज होली स्नेहमिलन
श्रीराजस्थान विश्वकर्मा मंडल (सुथार समाज) की ओर से भटार के समाज भवन में होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन मंगलवार शाम को किया गया। समारोह के दौरान पूजा-अर्चना के बाद बाड़मेर के सद्दीक खान मिरासी समेत अन्य आमंत्रित कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समाज के लोगों ने घर-घर जाकर परम्परागत गेर का आयोजन भी किया। समारोह में समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
श्रीक्षत्रिय युवक संघ
सारोली के वीर अभिमन्यु पार्क में होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन बुधवार सुबह श्रीक्षत्रिय युवक संघ की ओर से कियाा गया। इस अवसर पर आमंत्रित वक्ता व संघ के पदाधिकारियों ने होली पर्व के बारे में विस्तार से उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी। बाद में संस्थापक तनसिंह रचित लग्न की परीक्षा का आलेख भी पढक़र सुनाया गया। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी।
श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति
पुणागांव रोड पर जलवंत टाउनशिप के सालासर हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति ने मंगलवार को होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर समिति सदस्यों ने गुलाब की पंखुडिय़ों से होली खेली। समारोह के दौरान समिति के अलावा सोसायटी के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Published on:
11 Mar 2020 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
