26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में प्रख्यात गायक संजय सूरत में सुनाएंगे भजन

श्रीश्याम मंदिर में भजन संध्या

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

देशभर में प्रख्यात गायक संजय सूरत में सुनाएंगे भजन

सूरत. श्रावण मास के उपलक्ष में श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार शाम वेसू में वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम प्रांगण में किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश तोदी ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत शाम साढ़े छह बजे से की जाएगी और इस अवसर पर बाबा श्याम, सालासर हनुमान व शिव परिवार का अनूठा शृंगार कर छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव सुशील गाडोदिया ने बताया कि भजन संध्या में कानपुर के रामपांडेय के अलावा कोलकाता के आमंत्रित गायक कलाकार संजय मित्तल अपने चिर-परिचित अंदाज में भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के विशेष दर्शन व प्रसाद का लाभ मिलेगा।

वार्षिक महोत्सव 18 को मनाएंगे


श्रीश्याम ज्योत सेवा समिति, सूरत की ओर से 11वां वार्षिक महोत्सव 18 अगस्त को मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया जाएगा। समिति ने बताया कि इस मौके पर बाबा श्याम के शृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत, छप्पनभोग, सवामणि का भोग आदि के आयोजन किए जाएंगे। बाद में भजन संध्या में मुंबई की ऋतु शर्मा, धनबाद की कृष्णा अग्रवाल व खलीलाबाद के रोमी सरदार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इससे पूर्व सुबह नौ बजे से श्यामकुंज में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।