
Resistance of length of railway overbridge
नवसारी।फ्रेट कोरीडोर प्रोजेक्ट के तहत जिले मे 27 ब्रिज बन रहे हैं। जिसमें जिले की रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का काम प्रगति पर है। जिसमें जलालपोर के वेड़छा गांव में रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज की लंबाई बढ़ाने से बाजार प्रभावित हो रहा है।
इससे नाराज लोगों ने सोमवार को कलक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया और ब्रिज के प्लान में फेरबदल की मांग की। लोगों के अनुसार इस ओवरब्रिज की डिजाइन में बदलाव कर लंबाई बढ़ाई गई है। जिससे ब्रिज गांव के बाजार तक पहुंच जाएगा। इसमें गरीब के घरों व दुकानों समेत सरकारी बैंक व मकान को नुकसान होगा। जिससे लोगों का रोजगार भी छिन जाएगा। असरग्रस्तों ने इसके खिलाफ कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और प्लान में बदलाव की मांग की।
स्कूल में मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता की जांच
तहसील के रंगपुर प्राथमिक स्कूल मे नायक फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत गत दिनों नायब मामलतदार तथा स्कूल के मुख्य शिक्षकों से की थी। जिसके अनुसंधान में मामलतदार कार्यालय के अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर शिकायत की जांच की और अभिभावकों की बात सुनी।
जानकारी के अनुसार रंगपुर प्राथमिक स्कूल में जिले की नायक फाउंडेशन की ओर से मध्याह्न भोजन पहुंचाया जाता है। लेकिन उसकी गुणवत्ता को लेकर कई बार शिकायत हुई है। स्कूल में 28 दिसंबर को छात्रों को दिए गए भोजन में रोटी एकदम सूखी परोसी गई थी। जिसे छात्र खा भी नहीं पाए थे। इसकी सूचना गांव के अग्रणी शैलेश पटेल, अनिल पटेल तथा बाबन पटेल को होने पर नायब मामलतदार और रंगपुर प्राथमिक स्कूल के मुख्य शिक्षकों से की गई। इसके बाद सोमवार को इसकी जांच के लिए इंचार्ज मामलतदार विजय साने ने स्कूल परिसर में टीम भेजी।
अधिकारियों की जांच में भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई और भोजन भी मैन्यू के अनुसार नहीं था। अधिकारियों ने अभिभावकों की भी इस दौरान बात सुनी। जिसकी रिपोर्ट नवसारी मध्याह्न भोजन के नायब कलक्टर को भेजी गई है।
वहीं रंगपुर प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल नितिन पाठक ने बताया कि इससे पहले भी भोजन को लेकर तीन बार शिकायत की गई थी। वहीं छात्र अभिभावकों ने नायक फाउंडेशन की ओर से दिए जा रहे मघ्याह्न भोजन में मिलावट की आशंका भी जताई है।
Published on:
08 Jan 2019 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
