20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sitex कपड़ा उद्योग पर देश को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी : दर्शना जरदोश

चैम्बर के टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपाे सीटेक्स के उद्घाटन के बाद बोलीं केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री - देश की ग्लोबल पहचान बनाने में कपड़ा उद्योग की अहम भूमिका, कपड़ा सचिव रचना शाह ने दी उद्योगों को जीरो डिफेक्ट उत्पादन, मूल्यवर्धन और स्थिरता पर फोकस की सलाह

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jan 08, 2023

sitex कपड़ा उद्योग पर देश को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी : दर्शना जरदोश

sitex कपड़ा उद्योग पर देश को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी : दर्शना जरदोश

सूरत. केंद्रीय कपड़ा एवं रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर और ग्लोबल पहचान बनाने में कपड़ा उद्योग की अहम भूमिका है। कपड़ा सचिव रचना शाह ने उद्योगों को जीरो डिफेक्ट उत्पादन, मूल्यवर्धन और स्थिरता पर फोकस की सलाह दी। राज्य सरकार में उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने सूरत को सोलर सिटी बनाने और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सूरत समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में स्पोर्ट्स गारमेंट हब बनाने की बात कही।

दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और दक्षिण गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपाे शनिवार से शुरू हो गया। केंद्रीय कपड़ा एवं रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने सरसाणा िस्थति एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में एक्सपो का उद्धाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग को वैश्विक बाजार में स्थापित करने के लिए योजना बनानी होगी। वित्त, कपास आधारित उत्पादन, एमएसएमई बैंकिंग के साथ समन्वय कर टेक्सटाइल की वैल्यू चेन के साथ आगे बढ़ना होगा। रिसर्च और उत्पादन के साथ ही विपणन पर भी काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भविष्य रेडीमेड गारमेंट्स और टेक्निकल टेक्सटाइल का है। इस दिशा में भी इंडस्ट्री को प्रयास करने होंगे। कपड़ा उद्योग पर देश को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। साथ ही कपड़ा उद्योग देश की ग्लोबल पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने स्पोर्ट्सवियर में स्टार्ट-अप पर काम करने की जरूरत भी बताई।

गुजरात सरकार में उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार नवसारी के पास पीएम मित्रा पार्क के लिए मिसिंग लिंक्स को जोड़ने की कोशिश कर रही है। कपड़ा उद्योग में नई मशीनरी विकसित हो रही है और चैंबर उसका प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूरत को सोलर सिटी बनाने की दिशा में काम कर रही है। गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि राज्य सरकार नई खेल नीति के तहत सूरत और गुजरात के अन्य स्थानों पर स्पोर्ट्स गारमेंट हब बनाने की दिशा में काम कर रही है।

भारत सरकार की कपड़ा सचिव रचना शाह ने कहा कि एमएमएफ और टेक्निकल टेक्सटाइल में बड़ी संभावना है। विश्वस्तर पर नए बाजार विकसित हो रहे हैं। भारत के उद्योग को इसका लाभ उठाना चाहिए। इसके लिए उद्योगों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, मूल्यवर्धन और स्थिरता पर ध्यान देना होगा। बांग्लादेश के डिप्टी हाइ कमिश्नर चिरंजीब सरकार ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंध मजबूत हैं। सूरत के उद्यमियों के लिए बांग्लादेश में कई अवसर हैं। उन्होंने सूरत के उद्यमियों से बांग्लादेश में एसईजेड में निवेश का अनुरोध किया। इससे पहले चैंबर अध्यक्ष हिमांशु बोडावाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने अमेरिकी, यूरोपीय और अफ्रीकी देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और अन्य देशों के साथ एफटीए करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे इन देशों के साथ व्यापार समझौते से वस्त्र निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। चैंबर उप प्रमुख रमेश वाघसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। भावेश गढ़िया और डॉ. जयना भक्त ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर टेक्सटाइल कमिश्नर रूप राशि, गुजरात के उद्योग आयुक्त डॉ. राहुल गुप्ता, विधायक संदीप देसाई, सूरत मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष परेश पटेल, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र काजीवाला, प्रफुल्ल शाह, मानद मंत्री भावेश टेलर, प्रदर्शनी संयोजक बिजल जरीवाला, विजय मेवावाला, मयूर गोलवाला समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।