16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंदगी फैलाने पर की गई कठोर कार्रवाई

दमण में 11 चाल मालिकों के घरों के काट दिए विद्युत कनेक्शन स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कार्रवाई

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Nov 19, 2018

patrika

गंदगी फैलाने पर की गई कठोर कार्रवाई


दमण. केन्द्र शासित प्रदेश दमण में गंदगी को लेकर ग्रामीण विस्तारों में अभियान शुरू किया है। जिला प्रशासन को डाभेल विस्तार में बनी चालियों में गंदगी फैलानी की जानकारी मिली। जिला पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर 11 चाल मालिकों के घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए।

अनेक चाल में प्लास्टिक सहित अन्य गंदगी फैली थी
जिला पंचायत के अनुसार दमण में स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान शुुरूकिया गया। संघ प्रदेश प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने दमण-दीव को स्वच्छ बनाने को कहा है। इसी के तहत विभिन्न विस्तारों में अनेक जागरुकता कार्यक्रम किए गए। उसके बाद भी जहां गंदगी फैली है, वहां जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है। आइएएस अधिकारी सोनालिका जीवानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परिमल जानी, बीडीओ धमेश दमणिया, राष्ट्रीय वेक्टर जनिक रोग नियंत्रण के उपनिदेशक डॉ. कौशिक राठौड़ और विद्युत विभाग के इंजीनियर हरेश टंडेल की टीम डाभेल के आठीयावार्ड में अमरन फलिया, कुंभार फलिया, महात्मा गांधी रोड आदि विस्तार पहुंची। इस विस्तार की अनेक चाल में प्लास्टिक सहित अन्य गंदगी फैली थी। जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तुरन्त 11 चाल मालिकों को जानकारी दी गई। गंदगी के लिए जिन चाल मालिकों के घरों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं उनके नाम सुमन छोटे पटेल, केशु खालपा पटेल, प्रवीण मोहन पटेल, दिलेश गुलाब पटेल, भरत बावा पटेल, धनसुख रमन पटेल, नवीन रमन पटेल, गुलाब ढेडियाभाई पटेल, किरन छोटू पटेल शामिल हैं।

मुखबिरी की आशंका में युवक की पिटाई
वलसाड. चणवई के मंदिर फलिया में रहने वाले एक युवक की शराब की मुखबिरी करने की आशंका में पिटाई का मामला सामने आया है। इसके खिलाफ ग्रामीण थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
पुलिस के मुताबिक फरियादी दीपेश नायका को गांव का ही युवक सागर घर से काम के बहाने बुलाकर ले गया था। गांव में स्थित तालाब के पास सागर ने अपने दोस्तों मितेश, विकास तथा सनी के साथ मिलकर दीपेश की डंडे से पिटाई कर दी। सागर ने दीपेश पर शराब की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए आगे से ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी और घायल अवस्था में घर के बाहर फेंककर फरार हो गया। परिवार के लोग दीपेश को 108 में सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां पैर में प्लास्टर लगाना पड़ा। घायल युवक के पिता ने चारों के खिलाफ ग्रामीण थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब की तस्करी करता है और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी।