17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident : अनियंत्रित ट्रक ने कार और रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत

सड़क हादसा: चार लोग घायल  

2 min read
Google source verification
Road accident : अनियंत्रित ट्रक ने कार और रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत

Road accident : अनियंत्रित ट्रक ने कार और रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत

वापी. मोहनगाम के पास मुंबई से सूरत की ओर हाईवे पर एक ट्रक ने कार और रिक्शा को टक्कर मार दिया। इसके अलावा राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने दो लोगों के मरने की जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि इस घटना में चार से पांच लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक के नशे में होने की आशंका लोगों ने व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे मोहनगाम फाटक के पास करमड़ा निवासी हर्ष बचू पटेल सड़क किनारे जीजे 15 एटी 2921 नंबर अपनी रिक्शा खड़ा कर नीचे किसी से बात कर रहा था। इस दौरान उसने पीछे से तेज रफ्तार ट्रक को आता देखा तो भागो भागो की आवाज लगाकर दूर भाग गया। लेकिन तब तक जीजे 05 बीजेड 3600 नंबर ट्रक ने किनारे पर खड़ी महाराष्ट्र पासिंग एक कार को टक्कर मारा और उसके बाद रिक्शा को चपेट में लिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि रिक्शा ट्रक में फंस गया और करीब 50 मीटर तक ट्रक के साथ घिसटता चला गया। इस दौरान रास्ते में चल रहे कई लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। बाद में कुछ दूर पर जाकर ट्रक रुका। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक का मेडिकल करवाने की प्रक्रिया शुरू की थी।
हाइवे पर लगा जाम
घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार करमबेला में हाईवे पर बन रहे ओवरब्रिज के पास ट्रक ने आम बेचने वालों का मंडप भी उडाय़ा था। इसके बाद एक अन्य वाहन को टक्कर मारी थी। पुलिस ने अभी तक घटना में दो लोगों के मरने की बात कही है। हालांकि उनके नाम सामने नहीं आए हैं। घटना के बाद काफी देर तक हाईवे पर ट्रैफिक जाम रहा।

बाइक डिवाइडर से टकराई, छात्र की मौत
सूरत. मोटा वराछा कंकुबा सर्कल से गोपिन गांव जाते समय रिंग रोड पर बाइक डिवाइडर से टकराने से घायल हुए 15 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य छात्रा को इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक नाना वराछा सावजी कोराट ब्रिज के पास धर्मिष्ठा पार्क सोसायटी निवासी 15 वर्षीय भव्य दीपक कुमार मुलाणी सोमवार दोपहर करीब एक बजे अन्य एक छात्र के साथ मोटरसाइकिल पर मोटा वराछा कंकुबा सर्कल से गोपिन गांव के रास्ते में रिंगरोड से गुजरते समय भव्य मुलानी बाइक पर जा रहे थे। उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में भव्य के सिर और मुंह में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। छात्र रिद्धि को इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कामरेज कठोर गांव निवासी भार्गव सुभाषभाई पटेल ने घटना की शिकायत अमरोली थाने में दर्ज करवाई है।