
दो दिन में ही उखड़ गया सड़क का डामर
वलसाड. वलसाड शहर के ओवरब्रिज पर बनी सड़क का डामर दो दिन में ही उखड़ गया। इसके कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई। लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार वलसाड ओवरब्रिज से हाईवे और अतुल की ओर मुख्य मार्ग निकलता है। रोजाना हजारों वाहन यहां से निकलते हैं। लेकिन कुछ दिन पूर्व ओवरब्रिज की सड़क टूट गई थी। इससे लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही थी। शिकायत को देखते हुए पीडब्लूडी द्वारा दो दिन पहले ही रात में सड़क का निर्माण किया था। इस दौरान रोड पर डामर की चादर की चादर बिछा दी। लेकिन दो दिन में ही यह रोड टूट गया। डामर उखडऩे से गिट्टी निकल कर फैल गई। इससे लोगों की समस्या और ज्यादा बढ़ गई।
डामर पिघलने से वाहनों का निकलना हो गया मुश्किल
दूसरी ओर गर्मी के कारण डामर पिघलने से वाहनों का निकला मुश्किल हो गया था। टायर पर डामर चिपकने से बहुत दिक्कत लोगों को उठानी पड़ी। राहगीरों के पैरों में भी डामर चिपकने के कारण लोगों को हलकान होना पड़ा।
पिघले डामर पर मिट्टी डाली
रोजाना यहां से अतुल में नौकरी के लिए आवागमन करने वाले भावेश भाई ने कहा कि रोड की समस्या हल होने की बजाय बढ़ गई है। दोपहर की तपती गर्मी में डामर पिघलने से पूरा रास्ता ज्यादा खराब हो गया।
पीडब्लूडी के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन सभी अधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थे। हालांकि वहां से बताया गया कि जहां डामर पिघला है वहां मिट्टी डाल दी गई है।
Published on:
11 Jun 2022 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
