20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE ADMISSION : पहले राउंड में 54,903 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश

सूरत. राइट टू एज्युकेशन (आरटीई) RTE ADMISSION के तहत प्रदेश में पहले राउंड के बाद 54,903 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। सूरत में 8,929 बच्चों को प्रवेश मिला है। अभिभावकों को 13 मई तक स्कूल पर रूबरू जाकर प्रवेश निश्चित करने की सूचना दी गई है। पहले राउंड के बाद सूरत में 2,525 सीटों समेत प्रदेश में 27,917 सीटरिक्त है। इसके लिए प्रवेश का दूसरा राउंड आयोजित किया जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
RTE ADMISSION : पहले राउंड में 54,903 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश

RTE ADMISSION : पहले राउंड में 54,903 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश

सूरत के 917 निजी स्कूलों में आरटीई की 11,474 सीटें हैं। इसके लिए सूरत से 18,305 फॉर्म भरे गए थे, जिनमें 13,626 को मंजूरी दी गई। पहले राउंड में सूरत में 8,949 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। जिन्हें प्रवेश नहीं मिला उन अभिभावकों को इस आशय की सूचना दी गई है। गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों का निजी स्कूल में पढ़ने का सपना साकार करने के लिए RTE ADMISSIONआरटीई प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रदेश के 9,854 निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षण के तहत 82,820 सीटों के लिए 10 से 22 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की गई थी।

RTE ADMISSION प्रवेश के लिए प्रदेश से 98,501 आवेदन मिले थे। स्क्रूटनी के बाद 68,135 आवेदनों को मंजूरी दी गई थी। प्रमाणपत्रों के अभाव में 14,532 आवेदनों को तीन दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया था और 15,834 फॉर्म रद्द किए गए थे। मान्य आवेदनों के अनुसार छह किलोमीटर के दायरे में शिक्षा विभाग ने 54,903 विद्यार्थियों को प्रवेश देने की घोषणा की है। जिन बच्चों को प्रवेश दिया गया है, उनके अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी गई है। प्रवेश के पहले राउंड के बाद 27,917 सीटें खाली पड़ी हैं। बताया जा रहा है कि कई आवेदकों ने स्कूल का चयन नहीं होने के कारण सीटें रिक्त रह गई हैं। इन्हें प्रवेश नहीं मिला है, उन्हें दूसरे राउंड में स्कूल चयन का अवसर दिया जाएगा। इसलिए दूसरे राउंड का अभिभावकों को इंतजार करना पड़ेगा। दूसरे राउंड की सूचना जल्द जारी की जाएगी।