12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतनी लापरवाही से चलाया कि यात्रियों की जान पर बन आई

ऑटो रिक्शा पलटने से तीन लोग घायल

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jun 07, 2019

patrika

इतनी लापरवाही से चलाया कि यात्रियों की जान पर बन आई


वांसदा. तहसील के आंबापानी गांव के स्कूल के पास यात्रियों से भरा ऑटो रिक्शा पलटने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया है। वांसदा पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हाट बाजार पूरा कर निकुंज राउत निवासी चोरवणी, हितेश और अर्चित समेत कई लोग जीजे 21 एक्स 1932 नंबर रिक्शा में आ रहे थे। इस दौरान आंबापानी गांव के स्कूल के पास रिक्शा पलट गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। उन्हें लोगों ने वांसदा कोटेज में भर्ती करवाया गया है। बारकी मोवजी ने वांसदा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें रिक्शा चालक पर लापरवाही पूर्वक रिक्शा चलाने का आरोप लगाया गया है।

दमण में कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
दमण. दमण में पावर हाउस की मरम्मत के कारण 10 जून को अनेक विस्तारों में बिजली बंद रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार प्री-मानसून कार्रवाई के तहत दमण के पावर हाउस पर मरम्मत का कार्य शुरू होगा। 10 जून को 11 केवी पावर हाउस, गुरुकृपा फीडर, दलवाड़ा फीडर, भीमपोर फीडर की मरम्मत के कारण दमण में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। भैसलोर विस्तार में सुबह 8 से 2 बजे तक ही बिजली बंद रहेगी।