17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलात्कार के आरोप में पकड़ा स्वामीनारायण संप्रदाय का साधु

मां-बाप के उपचार के लिए आर्थिक मदद करने के बहाने बुलाकर युवती से 15 दिन में दो बार बलात्कार करने के आरोप में घिरे स्वामीनारायण संप्रदाय के साधु करणस्वरूपदास को कतारगाम पुलिस ने बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
Sadhus of Swaminarayan sect caught on charges of rape

Sadhus of Swaminarayan sect caught on charges of rape

सूरत।मां-बाप के उपचार के लिए आर्थिक मदद करने के बहाने बुलाकर युवती से 15 दिन में दो बार बलात्कार करने के आरोप में घिरे स्वामीनारायण संप्रदाय के साधु करणस्वरूपदास को कतारगाम पुलिस ने बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात युवती की ओर से कतारगाम थाने में साधु करणस्वरूपदास के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की एक टीम स्वामीनारायण मंदिर पर तैनात कर जांच शुरू कर दी गई थी। युवती को साधु का नाम पता नहीं था। बुधवार को पुलिस ने बलात्कार के आरोप में 24 वर्षीय करणस्वरूपदास को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। साधु पर जिस रूम में युवती से बलात्कार का आरोप है, उसकी तलाशी के दौरान निरोध बरामद हुए। यह निरोध खुद युवती के परिजनों ने ढूंढ कर पुलिस को दिए। गुरुवार को साधु को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।
गौरतलब है कि कतारगाम की 20 वर्षीय युवती ने साधु करणस्वरूपदास पर बलात्कार का आरोप लगाया है। आरोप के मुताबिक उसकी मां की अंगुलियों में फ्रेक्चर है और पिता को हार्ट की समस्या है।

दोनों के उपचार के लिए युवती दाता को ढंूढ रही थी, तभी एक महिला ने उसे साधु करणस्वरूपदास का नंबर दिया। फोन पर बात करने पर साधु ने आर्थिक मदद का भरोसा देते हुए युवती को वेडरोड के स्वामीनारायण मंदिर बुलाया। वह उसे अपने कमरे में ले गया और बलात्कार किया। बाद में उसने युवती को समाज में बदनाम करने की धमकी दी और दोबारा बुलाने पर आने के लिए कहा। मंगलवार को साधु ने फोन कर युवती को दोबारा मंदिर बुलाया और बलात्कार किया। साधु की करतूत के बारे में युवती ने अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने 18 1 महिला हेल्पलाइन को सूचना दी। हेल्पलाइन के कर्मियों की मदद से बाद में कतारगाम थाने में साधु के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।

सीमेंस के सेम्पल नहीं मिले

पुलिस ने बताया कि साधु करणस्वरूपदास को मेडिकल जांच के लिए स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया। यहां उसके सीमेंस के नमूने लेने की प्रक्रिया की गई, लेकिन दो-तीन घंटे के प्रयास के बाद भी सीमेंस का नमूना नहीं मिल पाया। उसे दोबारा स्मीमेर अस्पताल ले जाया जाएगा। जिस रूम में युवती से बलात्कार का आरोप है, उसकी जांच के लिए बुधवार को पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। एफएसएल टीम ने रूम की जांच की और कुछ नमूने लिए।