15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत ललित प्रभ, चंद्र प्रभ १५ को सूरत में

- ६ दिवसीय सार्वजनिक प्रवजन का होगा आयोजन

2 min read
Google source verification
file

संत ललित प्रभ, चंद्र प्रभ १५ को सूरत में

सूरत. राष्ट्रीय संत महोपाध्याय ललित प्रभ सागर, चंद्र प्रभ सागर एवं डॉ. शांतिप्रिय सागर आदि ठाणा-३ १५ दिसम्बर को सूरत आएंगे। समस्त सूरत खरतरगच्छ जैन श्री संघ द्वारा सूरत में १५ से २० दिसम्बर तक सार्वजनिक प्रवचन माला का आयोजन किया जायेगा।

ललित-चंद्र प्रभ सूरत प्रवास व्यवस्था समिति के संयोजक बाबूलाल संखलेचा ने बताया कि कार्यक्रम परवत पाटिया आईमाता चौक के पास अभिलाषा हाइट्स के पीछे स्थित सांकेत मार्केट परिसर में होगा। जिसमें गुरुदेव प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ से ग्यारह बजे तक प्रवचन देंगे। आयोजकों ने बताया कि सार्वजनिक प्रवचन का लाभ सभी धर्म जाती समाज के जिज्ञासु भाई-बहन ले सकेंगे।

ज्ञातव्य है कि संतो का इस वर्ष का चार्तुमास मुंबई में था। वहां से विहार कर बोईसर, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी होते हुए १५ दिसम्बर को सुबह साढ़े आठ बजे सूरत आएंगे। मॉडल टाउन महावीर भवन से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी जो कि विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी।

सालासर हनुमान सेवा मंडल का वार्षिकोत्सव छह को


सूरत. श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल का पन्द्रहवा वार्षिक महोत्सव आगामी ६ जनवरी को आयोजित होगा। अध्यक्ष बंटी भाई गुप्ता ने बताया कि परवत पाटिया मॉडल टाउन के पीछे मॉर्डन इंग्लिश स्कूल मैदान पर होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आठ बजे पूजा से होगी। भजन संध्या में कोलकाता के भजन गायक विजय सोनी व फतेहाबाद की गुंजन शर्मा बाबा के भजनों की प्रस्तुति देगी। मंच संचालन सुरेश जोशी करेंगे। इस अवसर पर सालासर बाबा के दरबार को भव्य रूप से श्रंगारित कर अखण्ड ज्योत की जायेगी। छप्पन भोग व सवामणी का भोग चढ़ाया जायेगा। सचिव सुशील बोहरा ने बतया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरु हो गई है।

नानी बाई रो मायरों १३ दिसम्बर से


सूरत. श्री श्याम प्रचार मंडल सृजित श्री श्याम प्रचार मंडल महिला ईकाई द्वारा तेरह से पन्द्रह दिसम्बर तक तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम वीआईपी ररोड सीबी पटेल क्लब हाउस के पास स्थित दी पोलारीस वल्र्ड में निर्मित सांवरिया धाम में होगा। जिसमें व्यासपीठ से जया किशोरी द्वारा प्रतिदिन सांय चार बजे से सात बजे तक मधुरवाणी से नानी बाई के मायरे की प्रस्तुति दी जायेगी। महिला की अध्यक्ष संतोष गाडिया ने बताया कि तेरह को सुबह साढ़े आठ बजे श्री श्याम मंदिर वीआईपी रोड से कथा स्थल तक तुलसी यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें चुनड़ी वेष में सजी धजी महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चलेगी।