
ghari
सूरत. त्योहारी सीजन के साथ ही मनपा का फूड एंड सेफ्टी विभाग सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य टीम पिछले कई दिनों से दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थों के सैम्पल ले रही है। शरद पूर्णिमा से पहले सोमवार को भी मनपा टीम ने शहरभर में ३१ दुकानों पर छापेमारी कर घारी के नमूने लिए। गौरतलब है कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर शहर में घारी खाने का रिवाज है। लोग एक ही रात में करोड़ों रुपए की घारी चट कर जाते हैं।
नमूने फेल, फूड विभाग ने की कार्रवाई
वलसाड. वलसाड जिला फूड विभाग ने गत दिनों जिले में अलग-अलग जगहों से खाद्य पदार्थ के 47 नमूने लिए। चार व्यापारियों के नमूने फेल होने पर विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार वलसाड जिला फूड विभाग के अधिकारी सीएन परमार और केजे पटेल की टीम ने गत दिनों वलसाड जिले के कई शहरों से खाद्य पदार्थ के नमूने लिये। इनकी जांच रिपोर्ट आई तो रमेश भानुशाली, विजय हरजी भानुशाली और धमरपुर के भोपाल सिंह राजपूत के यहां से लिए गए नमूने फेल पाए गए। विभाग ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना ठोका है। दीपावली नजदीक आने के साथ ही विभागीय अधिकारियों ने जिलेभर में सक्रियता बढ़ा दी है।
शहर कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन
सूरत. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने सोमवार को शहर कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। नया दफ्तर आंजणा में स्वामीनारायमण मंदिर के पास नसरवजी पार्क में खोला गया है। शहर प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी का नानपुरा का दफ्तर भी चालू रहेगा। गौरतलब है कि हसमुख देसाई ने शहर कांग्रेस प्रमुख बनने पर सोसियो सर्कल पर अलग से शहर कांग्रेस का दफ्तर खोला था। बाबू रायका नए अध्यक्ष बने तो नसरवजी पार्क में नया दफ्तर खोला गया है।

Published on:
22 Oct 2018 09:30 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
