
‘संस्कृत से था भारत विश्व गुरु’
सूरत. रांदेर रोड पर नवयुग कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में रविवार को आयोजित संस्कृत सम्मेलन में मुख्य वक्ता व संस्कृत भारती, गुजरात के संगठन मंत्री हिमांजय पालीवाल ने बताया कि देशवासियों के बोल-चाल में संस्कृृत भाषा थी तो संस्कृति जीवंत थी और भारत विश्व गुरु था। यह स्थिति फिर से लानी है तो संस्कृत भाषा को अनिवार्य रूप देना पड़ेगा। इससे पूर्व सम्मेलन में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। संस्कृत सम्मेलन की आयोजक संस्कृत भारती, सूरत विभाग के संयोजक महारुद्र शर्मा ने बताया कि संस्कृत सम्मेलन के दौरान संस्कृत प्रदर्शनी, संस्कृत गीत, नृत्य, संवाद आदि के आयोजन किए गए। इस मौके पर कामरेज के एक पटेल परिवार के सदस्यों को भी मंच पर बुलाया गया, जो कि घर-बाहर बोल-चाल में संस्कृत भाषा का ही प्रयोग करते है। बाद में मुख्य वक्ता पालीवाल ने बताया कि संस्कृत अध्ययन से नहीं बल्कि श्रवण के अभ्यास से आसानी से बोली जा सकती है। दुनियाभर में देव भाषा संस्कृत को लोग अपना रहे है और भारत में इस समृद्ध व सम्पन्न भाषा के लिए विकट स्थिति है। संस्कृत सम्मेलन के दौरान कई लोग मौजूद थे।
बैठक में योजनाओं पर हुई चर्चा
श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टियों की विशेष बैठक रविवार सुबह ग्यारह बजे वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के अंजनी हॉल में आयोजित की गई। बैठक में ट्रस्ट की कई जरूरी गतिविधियों व भावी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश तोदी व अन्य ने बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया और बाद में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बैठक में मौजूद सभी ट्रस्टियों का स्वागत किया। बैठक में कोषाध्यक्ष विनय बेरीवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और बाद में सचिव सुशील गाडोदिया ने मंदिर के निर्माण, मंदिर व्यवस्था, आगामी कार्यक्रम संबंधी जानकारी विस्तार से दी। इस दौरान अन्य ट्रस्टियों ने भी अपने विचार रखे। बैठक में ट्रस्ट के विजय तोदी, विनोद कानोडिया, राजेश दोदराजका, कपीश खाटूवाला, मनोज डोहकावाला समेत अन्य कई मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रसाद पोद्दार ने किया।
बाजे-गाजे के साथ निकील शोभायात्रा
श्रीअखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलाल के सानिध्य में उदयपुर में दीक्षा ग्रहण करने वाले मुमुक्षू भाई-बहन समेत एक अन्य मुमुक्षू की शोभायात्रा रविवार सुबह श्रीसाधुमार्गी जैन संघ, सूरत की ओर से निकाली गई। शोभायात्रा न्यू सिविल रोड पर समता भवन से बाजे-गाजे के साथ रवाना की गई और इसमें मुमुक्षू नीरज, मुमुक्षू समता एवं मुमुक्षू निकिता बग्गी में सवार रहे। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन पहुंची वहां पर बाद में अभिनंदन समारोह समेत अन्य आयोजन किए गए।
Published on:
02 Dec 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
