
SURAT NEWS : सारोली पुलिस ने एक किलो अफीम बरामद कर दो जनों को पकड़ा
सूरत. सारोली पुलिस ने नियोल चैक पोस्ट के निकट एक किलोग्राम अफीम बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया है, जबकि तस्करी के रैकेट में शामिल दो अन्य को वांछित घोषित किया है। जब्l की गई अफीम की कीमत 5 लाख 7 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के बाहेड गांव निवासी गोपालाल जानवा (30) निजी बस में अफीम लेकर सूरत आया था।
उसे उदयपुर जिले के नारायणपुरा गांव निवासी शोभालाल सुथार ने अफीम की खेप गोडादरा राधेश्याम सोसायटी निवासी महेन्द्रसिंह राजपूत व पप्पू सिंह राजूपत के पहुंचाने के लिए भेजा था। गोपालाल उदयपुर से निजी बस में सवार होकर सूरत पहुंचा। वह नियोज चैक पोस्ट से पहले ही बस से उतर गया और पीठ पर कॉलेज बैग लगा कर पैदल ही शहर में घुसा। वहां गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में सारोली पुलिस ने उसे रोका।
बैग की तलाशी लेने पर अफीम बरामद हुई। उससे प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि पप्पूसिंह अफीम की खेप लेने के लिए आने वाला है। इस पर पुलिस ने जाल बिछा कर पप्पूसिंह को भी पकड़ लिया। उसके कब्जे से मोबाइल व मोटरसाइकिल भी जब्l कर ली। पुलिस ने बताया कि पप्पू सिंह व महेन्द्र सिंह राजस्थान से अफीम मंगवा कर सूरत में अवैध रूप से बिक्री करते थे। फरार शोभालाल व महेन्द्रसिंह की तलाश जारी है।
Published on:
20 Sept 2023 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
