
swarnim bharat campaige; स्कूली बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ
दमण. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 358 विद्यार्थी, 33 शिक्षकों एवं कर्मचारियों समेत अन्य ने शहर एवं देश को सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर अभिभावकों को सफाई के प्रति जागरूक करने का वादा भी बच्चों ने किया।
राजस्थान पत्रिका की स्वच्छता शपथ सभी बच्चों को दिलवाई
नानी दमण के दुनेठा ग्रामीण विस्तार के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित स्वॢणम भारत अभियान के तहत नवोदय विद्यालय के आचार्य आरए सिंह,एनसीसी अधिकारी डॉ. वीके ङ्क्षसह, इंदिराङ्क्षसह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर संचालिका अंकिता मोखाड़े ने बताया कि राजस्थान पत्रिका स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चला रहा है। इसमें साल के 70 घंटे और दिन के 11.05 मिनट स्वच्छता के प्रति सभी को समर्पित करना चाहिए। बाद में विद्यार्थी कैप्टन ने राजस्थान पत्रिका की स्वच्छता शपथ सभी बच्चों को दिलवाई।
स्वच्छता विषय में रहें जागरूक
स्वच्छता के विषय में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए। अपने द्वारा की गई गंदगी एवं कचरे को उसी स्थान पर छोडऩे के बजाय कचरापात्र में डालना चाहिए।
आरए ङ्क्षसह, प्राचार्य
प्लास्टिक उपयोग से बचें
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए। प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े आदि की थैली का उपयोग करना चाहिए।
इंदिरा ङ्क्षसह, शिक्षक
प्रदूषण मुक्त वातावरण जरूरी
हमें स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। हम अपने आसपास का विस्तार स्वच्छ रखेंगे तो वातावरण भी प्रदूषण मुक्त होगा
डॉ. वीके ङ्क्षसह, एनसीसी अधिकारी
Published on:
28 Feb 2020 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
