
तीन जनों की तलाश, नॉर्थ ईस्ट की क्रिकेट एसोसिएशनों में पड़ताल
सूरत. नवसारी के क्रिकेटर को रणजी ट्रॉफी समेत घरेलु क्रिकेट के छह मैच खिलवाने का झांसा देकर 27.10 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ी गई महिला क्रिकेट सपना रंधावा से जुड़े तीन लोगों की क्राइम ब्रांच ने गुप्त रूप से तलाश शुरू कर दी है।
इसके अलावा सिलेक्शन फिक्सिंग की आशंका चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़ी नार्थ ईस्ट की नागालैण्ड, असम समेत अन्य क्रिकेट एसोसिएशनों में भी पूछताछ कर रही है। सपना के जरिए संपर्क में विशाल, धनवंत, अब्दुर रहमान ने उससे रुपए लिए थे और उसकी फर्जी कागजात बनाने के अलावा असम व नागालैण्ड क्रिकेट एसोसिएशन में चयन के लिए उसका आवेदन पत्र भी भरा था।
असम से तो उसे टीम में सिलेक्शन का कोई कॉल नहीं मिला लेकिन नागालैण्ड की ओर से उसे नागालैण्ड प्रीमीयर लीग व सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हैदराबाद में खेलने का मौका मिला था। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। हालांकि मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त वी.के.परमार ने बताया कि सपना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
फिलहाल इस मामले अन्य कोई अरोपी नहीं पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि सूरत से क्रिकेट खेलने के लिए उत्तरप्रदेश के हाथरस गए क्रिकेटर भाविक पटेल के साथ हिमाचल प्रदेश की पूर्व महिला क्रिकेटर सपना रंधावा ने धोखाधड़ी की थी।
सपना ने उसे एकवर्ष में एक रणजी मैच, दो टी-20, दो वनडे व दो टेस्ट मैच खिलवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए थे। लेकिन उसे कोई रणजी मैच नहीं खिलवाया गया। इस पर उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्रवाई कर पुलिस ने हिमाचल के कांगड़ा से सपना को गिरफ्तार किया था।
----------------
Published on:
29 Jan 2022 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
