
मौसमी बीमारी : उल्टी-दस्त से दो और बच्चों की मौत
सूरत. शहर में जलजनित बीमारी से पिछले पांच दिनों में उल्टी-दस्त से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। पांडेसरा के छह साल के बच्चे और डिंडोली के दो साल के बच्चे की मंगलवार को उल्टी-दस्त से मौत हुई है।
न्यू सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के पांडेसरा में अग्रवाल स्कूल के पास रहने वाले विकास रायसिंग वसावा (6 वर्ष) की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। मृतक विकास का परिवार सोमवार को रोजगार की तलाश में अपने नंदूरबार से सूरत आया था। वे बहन-बहनोई और अपने दो बच्चों के साथ सूरत के पांडेसरा में मिलन प्वॉइंट के पास एक मकान में रात भर रुके। विकास को रात तीन बजे डायरिया और उल्टी करने के बाद सुबह सिविल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मासूम विकास के माता-पिता को भी डायरिया और उल्टी के इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा। परिजनों के मुताबिक, रात तीन बजे अचानक बहन-बहनोई और विकास की तबीयत भी बिगड़ गई। जिसमें तीनों को उल्टी होने लगी। परिवार के तीनों सदस्यों को दस्त-उल्टी होने का कारण पता नहीं चला है। एक अन्य घटना में, डिंडोली के साईंनगर में रहने वाले रुद्राक्ष (2 वर्ष) को मंगलवार सुबह अचानक उल्टी होने लगी। बाद में बच्चे की तबीयत बिगड़ गई तो उसे तुरंत सिविल लाया गया। यहां उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल से घटना की सूचना डिंडोली पुलिस को दी गई।
Published on:
19 Jul 2023 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
