26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसमी बीमारियां बढ़ी, जुलाई में उल्टी-दस्त के डेढ़ सौ से अधिक मरीज

- महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल टीमों का सर्वे जारी

2 min read
Google source verification
मौसमी बीमारियां बढ़ी, जुलाई में उल्टी-दस्त के डेढ़ सौ से अधिक मरीज

मौसमी बीमारियां बढ़ी, जुलाई में उल्टी-दस्त के डेढ़ सौ से अधिक मरीज

सूरत. शहर में मानसून सीजन के दौरान जलजनित और मच्छरजनित बीमारियां बढ़ रही हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन देखी गई। पीडियाट्रिक ओपीडी में भी पहले से अधिक बच्चे उल्टी-दस्त, वायरल बुखार की तकलीफ के साथ पहुंच रहे हैं। जुलाई में अब तक उल्टी-दस्त के डेढ़ सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि पिछले साल जुलाई में कुल 163 उल्टी-दस्त के मरीज मिले थे।

सूरत में टाइफाइड, पीलिया, मलेरिया और डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। जलजनित और मच्छरजनित बीमारियों के बढऩे के कारण सूरत नगर निगम का तंत्र भी हरकत में आ गया है। मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से असरग्रस्त क्षेत्रों में टीमें बढ़ाई हैं। इसके अलावा अलग-अलग जगहों से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। बारिश का दौर जारी रहने के कारण जगह-जगह पानी भरा है। पानी में मच्छरों की ब्रिडिंग को नष्ट किया जा रहा है। मनपा ने लोगों से अपील की है कि मानसून में मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए यदि किसी के घर के आसपास कहीं भी पानी जमा हो तो तुरंत निस्तारण करें। साल 2022 व 2023 के तुलनात्मक आंकड़े : जून जुलाई 2022 के महामारी आंकड़ों की बात करें तो जून 2022 में पीलिया के 6, गैस्ट्रो के 22, टाइफाइड के 71, मलेरिया के 42 और डेंगू के 3 मामले सामने आए थे। वहीं, जुलाई 2022 के आंकड़ों के अनुसार, पीलिया के 4, गैस्ट्रो के 163, टाइफाइड के 82, मलेरिया के 88 और डेंगू के 15 मामले सामने आए। - 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2023 में पीलिया के 3, गैस्ट्रो के 83, टाइफाइड के 48, मलेरिया के 36 और डेंगू के 5 मामले सामने आए। इसके अलावा जुलाई 2023 में पीलिया के 3, गैस्ट्रो के 156, टाइफाइड के 40, मलेरिया के 60 और डेंगू के 7 मामले सामने आए हैं।