
TRIPAL MURDER : सूरत में तिहरे हत्याकांड से सनसनी, कारोबारियों में रोष
सूरत. अमरोली क्षेत्र में रविवार सुबह दो श्रमिकों ने एम्ब्रोयडरी कारखाने के संचालक, उसके पिता व मामा समेत तीन जनों की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची पुसिल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो जनों को हिरासत में लिया हैं,हालांकि हमले के कारण को लेकर कोई पुख्ता खुलासा नहीं किया गया है।
यह वारदात वेदांत इंडस्ट्रिज के प्लॉट नम्बर आठ स्थित कल्पेश धोलकिया के एम्ब्रोयडरी कारखाने में हुई। सुबह उसी के कारखाने में काम करने वाले दो श्रमिकों के साथ उसका विवाद
हुआ। इस बात पर भडक़े दोनों श्रमिकों ने धारदार हथियारों से कल्पेश पर हमला कर दिया। वहां मौजूद कल्पेश के पिता धनजी धोलकिया व मामा घनश्याम रजोडिय़ा ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो दोनों ने उन पर भी धारदार एक के बाद कई वार कर दिए।
जब तीनों निढाल होकर गए तो दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तीनो को किरण अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।
इस घटना से स्थानीय कारोबारियों व पाटीदार समाज के लोगों में रोष हैं। पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया हैं। उनसे पूछताछ चल रही है। आरोपी नाबालिग होने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं।
काम के दौरान सो रहा था श्रमिक
बताया जाता हैं कि हमलावरों को काम से निकाल दिया गया था। उनके वेतन को लेकर कल्पेश के साथ विवाद चल रहा था। इसी बात की रंजिश रख दोनों ने कल्पेश व बीच बचाव करने आए उसके रिश्तेदारों पर हमला किया।
वहीं डीसीपी जोन-5 हर्षद मेहता ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में दोनों हमलावर नाइट शिफ्ट में काम करते थे। आठ बजे कल्पेश कारखाने पर पहुंचे तो उनमें से एक श्रमिक सो रहा था।
इस बात को लेकर उस श्रमिक के साथ विवाद हुआ। जिस श्रमिक ने उसे काम पर रखवाया था। वह भी उसके साथ मिल गया, फिर दोनों ने कल्पेश,उसके पिता व मामा की हत्या कर दी।
--------------------
Published on:
25 Dec 2022 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
