18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : भीषण आग के बाद एथर प्लांट से निकले सात नरकंकाल

- सचिन जीआइडीसी स्थित एथर इंडस्ट्रिज के केमिकल प्लांट में विस्फोट के साथ भीषण आग का मामला

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : भीषण आग के बाद एथर प्लांट से निकले सात नरकंकाल

SURAT NEWS : भीषण आग के बाद एथर प्लांट से निकले सात नरकंकाल

सूरत. एथर इडस्ट्रिज के प्लांट में मंगलवार को ब्लास्ट के साथ लगी भीषण आग के बाद गुरुवार तडक़े मलबे से सात नरकंकाल मिले है। ये नरकंकाल हादसे के दौरान लापता हुए सात श्रमिकों के होने की आशंका हंै। गुरुवार को सुबह से सचिन जीआइडीसी पुलिस समेत अन्य जांच एजेसिन्यां हादसे हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

मौके पर मौजूद डीसीपी जोन-६ राजेश परमार ने बताया कि अभी तक की जांच में किसी की लापरवाही समाने नहीं आई है। फोरेन्सिक विभाग की टीम, जीपीसीबी की टीम व फैक्ट्री इंस्पेक्टर द्वारा जांच की जा रही है। प्लांट से विभिन्न नमूने भी लिए गए है। घटनास्थल से बरामद हुए नरकंकालों को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल भिजवाया गया। इनके डीएनए के बाद शिनाख्त पुख्ता हो पाएगी।

जांच में यदि किसी किस्म की लापरवाही सामने आएगी तो मामला दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे सचिन जीआइडीसी स्थित एथर इंडस्ट्रिज के प्लांट नम्बर-२ में खतरनाक विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई थी। धमाका इतना भीषण था कि इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई थी। घटना वक्त वहां कार्यरत २४ श्रमिक घायल हो गए थे। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था। इनमें आठ गंभीर रूप से झूलस गए थे। उनकी हालत भी स्थिर बताई जा रही है। दमकल विभाग ने चौबिस घंटे बाद आग पर काबू पाया। मलबे से पुलिस को सात श्रमिकों के शव बरामद हुए जो हादसे के वक्त से लापता थे।

मृतकों को 50 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा

एथर इंडस्ट्रिज के निर्देशक जीतू वखारिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किसी किस्म की कोई कोताही नहीं बरती गई थी। यह एक हादसा था। मृतकों (दिव्येश पटेल, संतोष विश्वकर्मा, सनथ मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार, गणेश प्रसाद, सुनील कुमार व अभिषेक सिंह) के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देंगे। यदि मृतक के परिजन चाहे तो उन्हें नौकरी व बच्चों के शिक्षा का खर्च भी उठाएंगे। स्थाई रूप से विकलांग होने वाले श्रमिकों को 25 लाख व उनके उपचार का खर्च दिया जाएगा।