
Shirdi pilgrims bus flip, four killed
वांसदा।नवसारी से महाराष्ट्र के सप्तश्रृंगी शिरडी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी लक्जरी बस हाथगढ़ के पास करीब बीस फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। इसमें दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
नवसारी जिले के जलालपोर तहसील के भिनार, देवलपाड़ा, सीमलगाम, परसोली और दंाती समेत अन्य गांवों के श्रद्धालु लक्जरी बस में मंगलवार रात महाराष्ट्र के सप्तश्रृंगी, शिरडी और शनिदेव के दर्शन के लिए निकले थे। सभी श्रद्धालु अंबे ट्रेवेल्स की जीजे 5 एजेड 4850 नंबर की बस में जा रहे थे। महाराष्ट्र के हथगढ़ कनासी मार्ग पर गायदरपाड़ा घाट के मोड़ पर चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई।
घटना के बाद घायलों की चीख पुकार से आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस में नजदीक के बोरगांव प्राथमिक आरोग्य केन्द्र पहुंचाया। तड़क़े हुई घटना की जानकारी मिलने पर डांग कलक्टर बीके कुमार ने सापुतारा नोटिफाइड चीफ आफिसर बीएम भांभोर को मौके पर भेजा। गुजरात के श्रद्धालुओं की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र के अभोणा, कलवण और सुरगाणा तालुका के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य का जायजा लिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर गुजरात विधानसभा के उपदंडक आरसी पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश पटेल भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना और उन्हें नवसारी पहुंचाने की व्यवस्था की। बस पलटने की घटना में गंभीर रूप से घायल जेनिल मुकेश पटेल (10), तनय पंकज पटेल के अलावा दो महिलाओं की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार बस में 50 यात्री थे। इसमें गंभीर रूप से घायल भानुबेन पटेल (49), ज्योतिबेन चिराग पटेल (35), कलाबेन महेश पटेल (55), झबीबेन किशोर पटेल (11), प्रियम राजेश पटेल (5), लक्ष्मीबेन जशवंत पटेल (60), वसंतभाई परबत पटेल (35) और तपन कुमार वसंत पटेल (7) को प्राथमिक उपचार के बाद सापुतारा से आहवा सिविल लाया गया था। वहीं, हालत ज्यादा गंभीर होने से सभी को बाद में वलसाड और नवसारी सिविल में रेफर कर दिया गया। इसके अलावा 30 घायलों को बोरगांव के प्राथमिक आरोग्य केन्द्र में उपचार के बाद विधानसभा उप दंडक आरसी पटेल ने बस की व्यवस्था कर नवसारी रवाना किया।
इस घटना के बाद महाराष्ट्र 108, बोरगांव प्राथमिक आरोग्य केन्द्र के डॉक्टर, एसडीएम एमन मित्तल, पीएसआई राहुल फुला तथा स्थानीय लोगों ने सराहनीय कार्य किया। सुरगांव पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।
घायलों के नाम
नरेश रामा पटेल (42), जयेश रामा पटेल (37), भीमनबेन प्रवीण पटेल (57), चंद्रकांत पटेल (46), दमयंतीबेन नगीन पटेल (47), मयुरीबेन गणपत पटेल (24), सोमीबेन पटेल (60), लक्ष्मीबेन गोपाल पटेल, शांतीबेन पटेल, प्रियांश कुमार (39), जितेन्द्र मनु पटेल (44), नीरूबेन पटेल (60), विशाखाबेन पटेल (72), शारदाबेन मगन पटेल, सविताबेन मनुभाई, उर्मिलाबेन जयंती पटेल, संगीताबेन राजेशभाई, प्रभाबेन दिनेश पटेल, संगीताबेन राजेश भाई,तृप्तीबेन दिलीपभाई, कंचन बेन भरतभाई, नितीक्षा जितेन्द्र, जिगीबेन नरेशभाई, तेजलबेन अरविन्द, लताबेन डाह्याभाई, बीबीबेन नटूभाई, किंजलबेन आशीषभाई, अनिलभाई हसमुख, हंसाबेन अरुणभाई, केविनभाई नटवर भाई, विनेश अरविन्द, नरेश रामभाई, सीमाबेन जगुभाई।
Published on:
20 May 2018 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
