
सूरत.
मजूरा गेट स्थित गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में सोमवार दोपहर एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के बाद लेबोरेटरी में कार्य करने वाले टेक्निकल स्टाफ को बाहर निकाला गया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार न्यू सिविल अस्पताल परिसर में गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर माइक्रो बायोलॉजी विभाग में सोमवार दोपहर एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के समय लेबोरेटरी में पंद्रह-बीस लोग कार्य कर रहे थे। लेबोरेटरी में धुआं भरने से स्टाफ का दम घुटने लगा और वह बाहर निकल गया। कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे से अवगत करवाया गया। उन्होंने तीसरी मंजिल को पूरी तरह खाली करने के निर्देश दिए। सूचना मिलने पर मजूरा गेट फायर स्टेशन से फायर ऑफिसर हरि भाऊ बोरसे मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही स्टाफ ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग को काबू में कर लिया था। आग से वायरिंग को नुकसान हुआ और लेबोरेटरी में धुआं भर गया था। दमकल जवानों ने लेबोरेटरी की खिड़की आदि खोल कर धुआं बाहर निकाला। जांच के बाद दमकल विभाग की टीम लौट गई। कॉलेज में इस हादसे से हड़कम्प मच गया था। हालांकि प्रशासन की सतर्कता तथा दमकल विभाग ने हालात को संभाल लिया।
पीआइयू की बैठक
मेडिकल कॉलेज डीन ने हादसे के बाद शाम को पीआइयू विभाग के साथ कॉलेज के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। इसमें पीआइयू विभाग को कॉलेज तथा अस्पताल के सभी एसी को जांचने के निर्देश दिए गए। डीन ने बताया कि एक एसी आठ घंटे से ज्यादा उपयोग में नहीं लिया जाए, इसके लिए टाइमर लगाने को कहा गया है। लेबोरेटरी में जरूरत के हिसाब से एसी की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एसी से धुआं निकला
माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एसी में शॉर्ट सर्किट से धुआं भर गया था। स्टाफ को दूसरे विभाग में शिफ्ट कर दिया गया। कोई जन हानि नहीं हुई। पीआइयू विभाग के साथ बैठक कर जरूरी सुधार के निर्देश दे दिए गए हैं।
डॉ. जयेश ब्रह्मभट्ट, डीन, गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत
Published on:
14 May 2018 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
