
SHYAM JAGAT NEWS: खाटूधाम में साकार होगा आनंदम धाम
सूरत. बाबा श्याम की नगरी खाटूश्यामजी पहुंचने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सूरत की एक और संस्था ने आवास भवन के रूप में आनंदम धाम साकार करने की तैयारियां की है। खाटूधाम में आनंदम धाम का भूमिपूजन 8 मई को किया जाएगा और इसके निर्माण में श्रीश्याम जनकल्याणार्थ मनुश्री चेरिटेबल ट्रस्ट, खाटूश्यामजी और विश्व कल्याणार्थ मनुश्री चैरिटेबल ट्रस्ट, सूरत की सक्रिय भूमिका है।
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी में तीन मंजिला आनंदम धाम के निर्माण संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मनुश्री महाराज ने बताया कि खाटूश्यामजी से रींगस माग पर चौमू पुरोहितान के पास एक बीघा जमीन पर आनंदम धाम का तीन चरण में निर्माण संपन्न किया जाएगा और इसके पहले चरण की शुरुआत रविपुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में 8 मई को किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सूरत, गुजरात समेत देशभर के श्यामप्रेमी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इनके अलावा नेपाल, न्युजीलेंड समेत अन्य देश से भी श्यामभक्तों के खाटूश्यामजी पहुंचने की जानकारी है। रविपुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग में तीन मंजिला आनंदम धाम के भूमिपूजन के अलावा गौ पूजन, यज्ञ-हवन, महाप्रसादी, बाबा श्याम की अखंड ज्योत व कीर्तन, आशिर्वचन, भामाशाहों का सम्मान आदि आयोजन किए जाएंगे। ट्रस्ट की ओर से आनंदम धाम निर्माण प्रक्रिया में देशभर के श्रद्धालु श्यामभक्त जुड़े हैं।
-आनंदम धाम में बनेंगे पांच मंदिर
ट्रस्ट ने बताया कि प्रथम चरण में तीन मंजिला आनंदम धाम में भूमिगत पार्किंग व ग्राउंड फ्लोर का निर्माण 7-8 माह में किया जाएगा। इसमें क्लीनिक, गार्डन, वैटिंग हॉल, सत्संग हॉल, रसोईघर के अलावा बाबा श्याम व माता मंदिर के अलावा राधाकृष्ण, हनुमानजी, महादेव व गौमाता के पांच मंदिर और पीछे गौ शाला बनाई जाएगी। इसके अलावा अगले दो चरणों में 50 कक्ष, पूजाघर, ध्यान केंद्र आदि के निर्माण होंगे।
-सूरत के श्रद्धालुओं के तीन भवन
लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था की नगरी खाटूश्यामजी में दर्शनार्थियों के सुविधार्थ सूरत में बसे श्यामप्रेमियों की ओर से पहले से तीन भवनों की सेवा संचालित है। इसमें श्रीश्याम भक्त मित्र मंडल की ओर से कृष्णकुंज धर्मशाला, श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति संचालित रंगीला श्याम भंडारा स्थल और श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति की ओर से हाल ही में तैयार तीन मंजिला सूरत भवन शामिल है।
Published on:
21 Apr 2022 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
