19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलवासा सचिवालय भवन खाली-खाली

संघ प्रदेश दानह एवं दमण- दीव का विलय  

less than 1 minute read
Google source verification
सिलवासा सचिवालय भवन खाली-खाली

सिलवासा सचिवालय भवन खाली-खाली

सिलवासा. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली (दानह) एवं दमण एवं दीव के विलय के बाद सिलवासा सचिवालय की इमारत खाली हो गई हैं। यहां सचिव स्तर के अधिकारी आने बंद हो गए हैं। सचिवालय भवन में पहले प्रशासक के सलाहकार, वित्त सचिव, पीसीसी सदस्य, शिक्षा, सूचना व तकनीकी, स्वास्थ्य, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, राजभाषा, विधि व न्याय सहित दो दर्जन विभागों के कार्यालय चलते थे। इनमें सचिव व आईएएस स्तर के अधिकारी आते थे। थ्रीडी के आला अफसर व सचिव दमण सचिवालय में बैठकर प्रशासनिक गतिविधियां पूरी करते हैं।


सप्ताह में तीन दिन अधिकारियों को सिलवासा बुलाने की मांग


नए संघ प्रदेश की राजधानी दमण होने से दादरा नगर हवेली की महत्ता कम हो गई है। यहां के निवासियों का कहना है कि सप्ताह में तीन दिन सचिव स्तर के अधिकारियों को सिलवासा सचिवालय में आकर काम करने की जरूरत है। दानह आदिवासी बाहुल्य होने से यहां के गरीब आदिवासी दमण जाने में असमर्थ हैं।