सूरत. शहर में लूटपाट, चोरी और हत्याओं के मामले होना अब आम बात हो गई हैं। पिछले कुछ महीनों से सूरत में कानून व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। एक सिरफिरे प्रेमी द्वारा प्रेमिका की बेरहम हत्या करने की घटना ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शैलेष विश्वकर्मा अपने निवास स्थान के पड़ोस के मकान में रहने वाली युवती नीलू विश्वकर्मा के साथ पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में था। आरोपी को नीलू से शादी करनी थी। उसने नीलू से शादी के बारे में बात भी की थी, लेकिन युवती ने उसके साथ शादी करने के इनकार कर दिया। जब य़ुवती ने दूसरे युवक से शादी की बात की तो वह भड़क गया और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। घटना सचिन जीआईडीसी इलाके की है।
कैसे दिया अंजाम ?
गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे नीलू अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी तभी शैलेश आया और उसपर पेचकस से हमला कर दिया। बाद में पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। य़ुवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिय़ा। आसपास लोगों की भीड़ थी, लेकिन किसी ने लड़की को नहीं बचाया और सभी सिर्फ मौत का तमाशा देखते रहे। आरोपी 10 मिनट तक शव के पास वहां ही बैठा रहा। इसके बाद वह वहां से भाग गया।
सूरत में गत वर्ष भी ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई थी जब ग्रीष्मा नाम की लड़की को उसके प्रेमी ने मारा था।
खबर मिलते ही उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने नीलू के पिता की शिकाय़त पर प्राथमिकी दर्ज की।