19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से होगी सिलवासा की कायापलट

पांच वर्ष में बदल जाएगा शहर का नक्शा  

less than 1 minute read
Google source verification
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से होगी सिलवासा की कायापलट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से होगी सिलवासा की कायापलट

सिलवासा. सिलवासा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में अमल शुरू हो गया है। आगामी दिनों में शहर की तस्वीर बदल जाएगी। आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से स्मार्ट सिटी को हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद एक-एक करके विकास कार्य शुरू किए जा रहे है। पहले दौर में जरूरी निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है।


प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन ने शहर के सौन्दर्यकरण पर काम शुरू कर दिया है। आमली सरस्वती चौक, किलवणी नाका, झंडा चौक, आमली फव्वारा का सौैन्दर्यीकरण के लिए रास्तों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। आधुनिक स्टेडियम ग्राउंड निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सिलवासा में कुल 15 वार्ड हैं, जहां गटर, रोड़, स्वच्छता और सौन्दर्यता पर विशेष कार्य प्रमुखता से पूरे होंगे। सड़क, गटर किनारे अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। वार्डों में सड़क, गटर, सीवरेज लाइन, विद्युतीकरण, आवास और पेयजल, सफाई प्रबंध, बाजारों की व्यवस्था, जल निकास का पुनरुद्धार, साइकिल ट्रैक्स, फुटपाथ, स्मार्ट स्कूल व कक्षाएं, कौशल विकास केन्द्र, स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन, स्लम बस्तियों का विकास जैसे कार्य चालू हो गए हंै। स्मार्ट सिटी से अगले पांच वर्ष में शहर का नक्शा बदल जाएगा।


उल्लेखनीय है कि सिलवासा स्मार्ट सिटी के लिए भारत सरकार ने 1000 करोड़ की मंजूरी दे दी हैं।