27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMC : अपने ही पर्यटन स्थलों पर अपने स्कूलों के बच्चों से फीस वसूली!

सूरत. बच्चों की सुरक्षा को लेकर चौक बाजार स्थित सूरत महानगर पालिका SURAT SMC SCHOOL की नगर प्राथमिक शिक्षण समिति संचालित शाला क्रमांक 147 की लापरवाही के बाद कई और चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। सूरत महानगर पालिका विकसित पर्यटन स्थलों पर मनपा संचालित स्कूलों के बच्चों से भी एंट्री फीस वसूली जा रही है। गरीब बच्चों के लिए शैक्षणिक टूर को नि:शुल्क करने के तीन विकल्प होने के बावजूद उन्हें राहत नहीं दी जा रही।

2 min read
Google source verification
SMC : अपने ही पर्यटन स्थलों पर अपने स्कूलों के बच्चों से फीस वसूली!

SMC : अपने ही पर्यटन स्थलों पर अपने स्कूलों के बच्चों से फीस वसूली!

बुधवार चौक बाजार के मुख्य मार्ग पर SURAT SMC SCHOOL शाला क्रमांक 147 के प्राचार्य और शिक्षक एक टैम्पो में मासूम बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह भर रहे थे। Nagar Prathmik Shikshan Samiti बिना सुरक्षा के बच्चों को शैक्षणिक टूर पर ले जाया जा रहा था। बच्चों की सुरक्षा को लेकर राजस्थान पत्रिका के मुद्दा उठाने पर टूर रद्द कर दिया गया। टैम्पो में सवार बच्चों ने बताया कि टैम्पो के किराए और एक्वेरियम टूर के लिए उनसे पैसे वसूले गए हैं। इस पर सफाई देते हुए प्राचार्य इलियास पटेल ने कहा कि टूर के लिए कोई फंड नहीं मिलता। इसीलिए बच्चों से पैसे लिए गए हैं।
- नि:शुल्क टूर के यह हैं विकल्प :
SURAT SMC SCHOOL समिति संचालित स्कूलों के प्राचार्यों ने शैक्षणिक टूर को नि:शुल्क और सुरक्षित बनाने के तीन विकल्प बताए। उनके मुताबिक समिति की ओर से मनपा को प्रस्ताव भेजकर मनपा के पर्यटन स्थलों पर नि:शुल्क एंट्री करवाई जा सकती है, समिति के बजट में शैक्षणिक टूर का प्रावधान किया जा सकता है और स्कूल की उस ग्रांट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका उपयोग नहीं हो रहा।

- पदाधिकारी नहीं ले रहे रुचि :
SURAT SMC SCHOOL समिति स्कूल के प्राचार्यों का कहना है कि सूरत के साइंस सेंटर, बॉटनिकल गार्डन BOTANICAL GARDEN , flower garden फ्लावर गार्डन, zoological museum प्राणी संग्रहालय और Aquarium एक्वेरियम मनपा संचालित है। नगर प्राथमिक शिक्षा समिति स्कूल भी मनपा संचालित है। इसमें पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, गणवेश, जूते और किताबें दी जाती हैं। मनपा संचालित स्थलों पर समिति स्कूलों के बच्चों का शैक्षणिक टूर नि:शुल्क हो सकता है। समिति पदाधिकारी भी इसमें रुचि नहीं ले रहे।
- इसलिए वसूली जाती है फीस :
SURAT SMC SCHOOL मनपा के कई पर्यटन स्थलों पर बच्चों से फीस ली जाती है। इसलिए उनसे फीस वसूली जाती है। मनपा प्रशासन और समिति सहमत हों तो बस से इन पर्यटन स्थलों का नि:शुल्क शैक्षणिक टूर कराया जा सकता है। इससे गरीब बच्चों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
- शोएब अजमेरवाला, निरीक्षक, नगर प्राथमिक शिक्षा समिति, सूरत