17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMC : स्मीमेर हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज होंगे अपडेट

सूरत. महानगर पालिका संचालित स्मीमेर हॉस्पिटल और कॉलेज को आने वाले दिनों में अपडेट किया जाएगा। इसे सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने की तैयारी की जा रही है। 250 करोड़ की लागत से 3100 स्क्वायर मीटर में 10 मंजिला भवन का निर्माण होगा। जिसमें 630 बेड वाले अस्पताल के साथ आधुनिक मेडिकल कॉलेज भी शुरू किया जाएगा। इस प्रस्ताव को मनपा की पीडब्लूडी कमेटी पारित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
SMC : स्मीमेर हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज होंगे अपडेट

SMC : स्मीमेर हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज होंगे अपडेट

सूरत. सूरत मनपा ने वर्ष 2000 में वीएनएसजीयू संबद्ध 100 सीटों वाले एमबीबीएस कॉलेज की शुरुआत की थी। इसके बाद 2002 में जनता के लिए स्मीमेर हॉस्पिटल कार्यरत किया गया था। फिलहाल हॉस्पिटल में प्रतिदिन औसतन 2,500 से 3,000 मरीज ओपीडी में आते हैं। हॉस्पिटल में 1,255 बेड और कॉलेज में 250 यूजी और 171 पीजी मेडिकल की सीटें हैं। यूजी और पीजी की सीटों के साथ मरीजों की संख्या बढ़ने पर हॉस्पिटल का विस्तार करने की आवश्यकता आन पड़ी है।

- सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल :
स्मीमेर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की तरह होगा। जिसमें कैंसर, किडनी और दिमाग के पेचीदा रोगों का उपचार हो पाएगा। इसलिए एक नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह नया भवन 3,100 स्क्वायर मीटर में तैयार किया जाएगा। 10 मंजिले भवन में 630 बेड होंगे।नए भवन में 56 बेड बाला आईसीयू वार्ड, ब्लड बैंक, इमरजेंसी विभाग, दो ऑपरेशन थियेटर, 20 डायलिसिस बेड के साथ स्पेशल रूम की सुविधा होगी। साथ में एजुकेशन फ्लोर, विभिन्न ओपीडी व विभागों के ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज के चार लेक्चर थियेटर बनाए जाएंगे। प्रत्येक थियेटर में 300 विद्यार्थियों बैठ सकें, ऐसी डिजाइन तैयार की जाएगी। इस प्रस्ताव को पीडब्लूडी कमेटी समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसे पारित कर दिया गया है।