20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SOCIAL PRIDE NEWS: पुण्य कार्य में किन्नर समाज भी होगा शामिल

-सूरत फाइनेंस एसोसिएशन के नौवें रक्तदान शिविर में राजस्थान पत्रिका भी है सहयोगी-आगामी आठ जनवरी को रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित अजंता शोपिंग सेंटर प्रांगण में होगा वृहद् आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
SOCIAL PRIDE NEWS: पुण्य कार्य में किन्नर समाज भी होगा शामिल

SOCIAL PRIDE NEWS: पुण्य कार्य में किन्नर समाज भी होगा शामिल

सूरत. हमें तो लोग सबकुछ देते ही हैं मगर कुछ वक्त ऐसा भी जीवन में रहना चाहिए कि हम भी लोगों को कुछ दे सकें। यह भाव मंगलवार को किन्नर समाज की पायलकुंवर ने तब व्यक्त किए जब सूरत फाइनेंस एसोसिएशन के सदस्य उनसे शहर के गोडादरा-आसपास क्षेत्र में रक्तदान शिविर के सिलसिले में मिलने गए। आगामी आठ जनवरी को रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित अजंता शोपिंग सेंटर प्रांगण में आयोजित होने वाले सूरत फाइनेंस एसोसिएशन के नौवें रक्तदान शिविर में राजस्थान पत्रिका भी सहयोगी है।
एसोसिएशन ने बताया कि राजस्थान पत्रिका और सूरत रक्तदान केंद्र, न्यू सिविल होस्पीटल ब्लड बैंक व सरदार वल्लभभाई पटेल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान पुण्य का कार्य...भाव से नौवां रक्तदान शिविर आगामी आठ जनवरी को रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित अजंता शोपिंग सेंटर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। मार्केट के ए व बी दोनों विंग में आयोजित शिविर की शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी और रक्तदान के भाव वाले जन सहयोग से देर शाम तक चलता रहेगा। शिविर के सिलसिले में मंगलवार को किन्नर समाज को विशेष आमंत्रण देने के लिए सूरत फाइनेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी गोडादरा-आसपास क्षेत्र में पहुंचे और वहां गुजरात वेलफेयर बोर्ड की सदस्य पायलकुंवर समेत किन्नर समाज के अन्य सदस्यों से मिले। किन्नर समाज के सभी सदस्यों ने सूरत फाइनेंस एसोसिएशन के इस नेक प्रयास को सराहा और पायलकुंवर ने बताया कि 8 जनवरी को हम भी रक्तदान शिविर में पहुंचेंगे और 50 से ज्यादा यूनिट रक्तदान करेंगे। हम भी इंसान है और इंसानियत के नाते यह हमारा भी फर्ज है।