14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम आदमी पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका : समाजसेवी और उद्यमी महेश सवाणी ने ‘ आप ‘ का साथ छोड़ा

सवाणी ने कहा मैं राजनीति का नहीं सेवा का व्यक्ति हूं

2 min read
Google source verification
आम आदमी पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका : समाजसेवी और उद्यमी महेश सवाणी ने ' आप ' का साथ छोड़ा

आम आदमी पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका : समाजसेवी और उद्यमी महेश सवाणी ने ' आप ' का साथ छोड़ा

सूरत। गुजरात में पैर जमाने का प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी के लिए सोमवार का दिन झटका देने वाला रहा। सुबह जहां गायक विजय सुवाला ने तो दोपहर को नीलम व्यास ने भाजपा का दामन थाम लिया तो शाम को सूरत के अग्रणी उद्यमी और समाजसेवी महेश सवाणी ने भी आम आदमी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने प्रेसवार्ता बुलाकर कहा कि वह अब राजनीति नहीं सिर्फ सेवा ही करना चाहते हैं।

महेश सवाणी ने कहा कि वह राजनीति में आकर जनता की सेवा करना चाहते थे। लेकिन, राजनीति में आने के बाद जो सेवा का कार्य पहले से चल रहा था उसे भी वह ठीक से नहीं कर पा रहे थे, ना तो परिवार को समय दे पा रहे थे। इस बीच उन्होंने अपने स्वास्थ का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति से जुड़ने का उनका मकसद सेवा करना ही था, लेकिन राजनीत में आने के बाद पता चला की मैं राजनीति का नहीं सेवा का व्यक्ति हूं और मैंने अब पूर्ण तौर पर सेवा को ही चुनने का निर्णय किया है। आप छोड़कर किसी अन्य राजनीति दल से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी तय नहीं है। मेरे जो सेवा कार्य हैं उसके लिए मुझे वक्त नहीं मिल रहा था और इसीलिए राजनीति छोड़ने का निर्णय किया है। जो भी सेवा कार्य करेगा उसके साथ जुडूंगा, हालांकि अभी कुछ तय नहीं हैं। गौरतलब है कि मनपा चुनाव के बाद महेश सवाणी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आप में शामिल हुए थे और उन्होंने कहा था कि वह राजनीति के माध्यम से बड़े तबके की सेवा करने की ना सिर्फ घोषणा की थी, बल्कि कहा था की वह गोली खाने को भी तैयार है। इस बीच अचानक सोमवार को उनके पार्टी छोड़ने के निर्णय ने आम आदमी पार्टी के साथ ही राज्य में खलबली मचा दी। महेश सवाणी के आप छोड़ने के निर्णय के बाद कई राजनीतिक गलियारों तरह की चर्चाएं चल रही हैं और अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।