
पर्यटन का नया केंद्र बनेगा सोनगढ़ किला
बारडोली. राज्य सरकार चार करोड़ रुपए खर्च कर सोनगढ़ फोर्ट का नवीनीकरण कराने जा रही है। किले के नवीनीकरण के साथ ही वन विभाग यहां इको टूरिज़म सेंटर भी बनाएगा। वनमंत्री गणपत वसावा ने सोनगढ़ स्थित सोनगढ़ फोर्ट पर इको टूरिज्म सेंटर और किले के नवीनीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
इस मौके पर वसावा ने कहा कि राज्य सरकार तापी जिला में पर्यटन विकास के लिए विशेष आयोजन कर रही है। सोनगढ़ फोर्ट का नवीनीकरण इसी का हिस्सा है। इसके लिए सरकार ने चार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है।
उन्होंने कहा कि नवीनीकरण के साथ ही सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण भी करना होगा। नवीनीकरण के बाद यह किला पर्यटन का केंद्र बनेगा और सोनगढ़ व आसपास के लोगों के लिए रोजगार के नए आयाम खुलेंगे। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।
नए जल का किया स्वागत
गणपत वसावा ने उकाई डैम में आए नए जल का नारियल अर्पण कर स्वागत किया। मंत्री ने जल का पूजन अर्चन कर आरती की। इस दौरान उन्होंने उकाई डैम का दौरा कर पावर हाउस, संग्रहीत जलस्तर समेत डैम की तकनीकी जानकारी हासिल की।
Published on:
23 Aug 2020 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
