24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक ‘पिंक बस’ सेवा का आगाज

मनपा की नई पहल अब सूरत की सड़कों पर पिंक बसें दौड़ती नजर आएंगी

Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Sep 19, 2023

Surat news: सूरत नगर निगम ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष पहल की है। नगर निगम (Surat Nagar Nigam) पिंक ऑटो की तर्ज पर अब महिलाओं के लिए पिंक बस की शुरुआत की।

सरथाणा नेचर पार्क से मेयर दक्षेश मावानी और अन्य नेताओं ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सूरत मनपा की बीआरटीएस सेवा में रूट नं. 12 सरथाणा नेचर पार्क से ओएनजीसी कॉलोनी तक महिला बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सूरत सिटीलिंक लिमिटेड की पिछली 38वीं बोर्ड बैठक में केवल महिलाओं के लिए बस सेवा को मंजूरी मिली थी। अगले कुछ दिनों में मांग के आधार पर अन्य रूट भी शुरू किए जाएंगे।

पिंक ऑटो के बाद अब सूरत की सड़कों पर पिंक बसें दौड़ती नजर आएंगी।

मनपा ने शहर की सभी महिलाओं से महिला बस सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का अनुरोध किया है। इस बस में ड्राइवर और कंडक्टर भी महिला ही होगी। यह महिलाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। इससे उनका सफर बेहतर होगा और महिलाओं के लिए रोजगार का नया अवसर भी पैदा होंगे।