16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार बाइक चलाना पड़ा महंगा

तीन युवकों की मौत वलसाड से बीलीमोरा की ओर आते समय हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jul 16, 2019

patrika

तेज रफ्तार बाइक चलाना पड़ा महंगा

नवसारी. वलसाड से बीलीमोरा की ओर तेज रफ्तार आ रहे बीलीमोरा के तीन युवकों की बाइक वलसाड के मालवण गांव के पास मोड पर पेड़ (TREE) से जा टकराई। हादसे में दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने चिखली के निजी अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया। डूंगरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
बीलीमोरा का ऋत्विज प्रकाश पटेल अपने दोस्त जीग्नेश महेश मोरे एवं गणदेवी तहसील के भाठा गांव निवासी देव महेंद्र पटेल के साथ सोमवार को अपनी बाइक पर वलसाड गया था। जहां से तीनों दोस्त रात को वापस वलसाड के डूंगरी से बीलीमोरा के आंतरिक मार्ग से तेज रफ्तार से लौट रहे थे। उसी दौरान वलसाड के मालवण गांव के पास मोड़ पर बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक की टक्कर से पेड़ के दो टुकड़े हो गए। वहीं बाइक पर सवार तीनों दोस्तों में से ऋत्विज पटेल और जिग्नेश मोरे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देव पटेल को लोगों ने निजी वाहन से चिखली के निजी अस्पताल में ले जाने का प्रयास किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही देव ने दम तोड़ दिया। मृतकों के शव का बीलीमोरा अस्पताल में पीएम किया गया। घटना की सूचना मिलने पर बीलीमोरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्राथमिक जांच की। दुर्घटना वलसाड के डूंगरी थाने की सीमा में होने से डूंगरी पुलिस ने दुर्घटना मौत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कीहै।