25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

covid19 : स्वास्थ्य कर्मी पर थूका, मारपीट कर दी जिंदा जलाने की धमकी !

lockdown in surat - संजय नगर झोपड़पट्टी में कोविड 19 सर्वे के लिए गए थे स्वास्थ्य कर्मी - चार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जlockdown in surat - Health workers went for covid 19 survey in Sanjay Nagar slum - A case of attempt to murder registered against half a dozen people including four women

2 min read
Google source verification
covid19 : स्वास्थ्य कर्मी पर थूका, मारपीट कर दी जिंदा जलाने की धमकी !

covid19 : स्वास्थ्य कर्मी पर थूका, मारपीट कर दी जिंदा जलाने की धमकी !

सूरत. अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो को बचाने में जुटे कोरोना कर्मवीरों से बदसलूकी और हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला शहर के पुणा गाम थाना क्षेत्र की संजय नगर झोपड़पट्टी का है। यहां सर्वे कर रहे एक स्वास्थ्य कर्मी से चार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों ने थूका और मारपीट कर जिंदा जलाने की धमकी दी। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सूरत महानगर पालिका के प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मी उधना जलाराम नगर निवासी धर्मेन्द्र जोशी (27) शनिवार सुबह 10 बजे केंटोनमेंट जोन शामिल संजय नगर झोपड़पट्टी में डोर टू डोर सर्वे के लिए गए थे। नवा कमेला स्थित इस झोपड़पट्टी गली नंबर 2 के घर में वे पूछताछ के लिए गए वहां। सिराज शेख, सलीम शेख, जुलेखा बीबी, फरीदा बीबी, हुसैना बीबी, शबाना बीबी ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने धर्मेन्द्र से बदसलूकी की। उनसे कहा कि तुम लोग खाना तो देते नहीं हो बार बार आ जाते हो सर्वे करने के लिए। यहां से चले जाओ फिर उन्होंने एक से कहा इन पर थूको कोरोना होगा तो अपने आप मर जाएंगे। इसपर उन्होंने धर्मेन्द्र पर थूका धर्मेन्द्र ने विरोध किया तो धक्का मुक्की कर चेहरे से उनका मास्क हटा दिया। उनसे मारपीट की और दुबारा आने पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जलाने की धमकी दी। इस बारे में धर्मेन्द्र से शिकायत मिलने पर पुणा गाम पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मारपीट, हत्या के प्रयास, महामारी एक्ट, निषेधाज्ञा भंग, डिजास्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने में रखा गया है कोरोना टेस्ट होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

एनआरसी सर्वे की अफवाह

सूत्रों का कहना है कि कोविड 19 सर्वे के दौरान संजय नगर में एमआरसी सर्वे की अफवाह भी चली। किसी ने है बात भी फैलाई ये सर्वे एन आर सी के लिए हो रहा है।