21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बना आकर्षण का केंद्र

प्रस्तावित विलय के खिलाफ दानह के बैंकों के भी ताल लटके

2 min read
Google source verification
patrika

स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बना आकर्षण का केंद्र

सिलवासा. बाल उद्यान के पास मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स शहरवासियों के बीच आकर्षण का केन्द्र बन गया है। यहां बच्चे, बड़े-बुजुर्ग व महिला वर्ग बेहतर स्वास्थ्य के लिए पहुंच रहा है। शहर में मनोरंजन के अन्य साधन की कमी होने से स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में स्वीमिंग और जिम के लिए सुबह से लोगों की भीड़ रहती है।
आधुनिक मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 20 अप्रैल को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने किया था और बाद में लोगोंं के सुविधार्थ खोला गया। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में स्वीमिंग के साथ शतरंज, बिलियर्ड, टीटी व आधुनिक व्यायाम शाला भी हैं, जिसमें विभिन्न खेलों के लिए एक हजार से अधिक लोग पंजीकृत हो चुके हैं। विभाग ने सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तथा शाम को 4 बजे से 10 बजे तक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का समय निर्धारित किया है। विभाग के उपसचिव राकेश सिंह ने बताया कि लोगों की सेवा के लिए स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स पर नाममात्र की फीस निर्धारित की है। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स पर स्वीमिंग पुल के लिए महिलाओं को विशेष रियायत दी जाती है। महिलाओं के लिए सवेरे 8.15 से 9 बजे तक तथा शाम को 7 से 7.45 बजे तक समय रखा गया है। खेलों में पंजीयन के लिए आधारकार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है।

करोड़ों की क्लीयरेंस अटकी


विजया बैंक और देना बैक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को बंद रहे। इससे करोड़ों की क्लीयरेंस अटक गई। मंगलवार को क्रिसमस तथा बुधवार को हड़ताल से कई जगह एटीएम भी खाली रहे।
सूत्रों के अनुसार बैंक हड़ताल से प्रदेश में करीब 200 करोड़ के चेक क्लीयरेंस नहीं हो सके। माह के अंतिम दिनों में बैंक बंद रहने से सरकारी बैंकिंग कार्य प्रभावित हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ दानह के बैंकों के भी ताल लटके रहे। बैंको के अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल में नौ बैंक यूनियन शामिल हैं। यूनियन का मानना है कि देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को मिलाकर एक कर दिया जाए तो भी विलय के बाद अस्तित्व में आई इकाई को दुनिया के शीर्ष दस बैंकों में स्थान नहीं मिलेगा। विलय का फैसला किसी के हित में नहीं है। सरकार ने सितम्बर में सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक और देना बैैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय करने की घोषणा की थी। इससे देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आ जाएगा। प्रदेश में देना बैक लीड बैंक हैं।