
Surat/ सिर्फ 100 घंटे में बदला सबरजिस्ट्रार कार्यालय
सूरत. संपत्तियों के पंजीकरण के लिए अब तक बहुमाली बिल्डिंग की सातवीं और आठवीं मंजिल तक का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब जनता की सुविधा के लिए कार्यालय को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर लिया गया। सिर्फ 100 घंटे में कार्यालय बदलने के बाद गुरुवार को महसूल मंत्री हर्ष संघवी ने नए कार्यालय का लोकार्पण किया।
बहुमाली बिल्डिंग में सातवीं और आठवीं मंजिल पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय कार्यरत थे। ऐसे में लोगों को संपत्तियों के दस्तावेंजों के पंजीकरण के लिए ऊपर तक पहुंचना मुश्किल होता था। बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होने और लिफ्ट की समस्या के कारण लोगों को काफी समय इंतजार करना पड़ता था। यह बात महसूल मंत्री हर्ष संघवी के ध्यान में आई तो उन्होंने जनता की सहूलियत के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर कार्यरत करने का जिला कलेक्टर आयुष ओक को आदेश दिया था। इसके बाद सिर्फ 100 घंटे में ही जिला कलेक्टर ने अठवा और उधना जोन के सब रजिस्ट्रार कार्यालय सातवीं और आठवीं मंजिल से बदलकर ग्राउंड फ्लोर पर कार्यरत कर दिए। गुरुवार को मंत्री हर्ष संघवी ने नए कार्यालयों का लोकार्पण किया।
इटालिया के समर्थन में निकाली तिरंगा यात्रा
सूरत. आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के समर्थन में गुरुवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वराछा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली।
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर रानीतिक माहौल गरमाया हुआ है। पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और इन वीडियो को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी और गोपाल इटालिया पर प्रहार कर रही है तो आम आदमी पार्टी भाजपा पर गोपाल इटालिया को परेशान करने और भाजपा पाटीदार विरोधी पार्टी होने का आरोप लगा रही है। गुरुवार को गोपाल इटालिया के समर्थन में वराछा के बरोड़ा प्रिस्टेज से मानगढ़ चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। हालांकि उम्मीद से कम भीड़ इकठ्ठी हुई, जिससे वराछा में ही यात्रा के विफल होने की चर्चा भी राजनीतिक गलियारों में दिनभर चलती रही।
Published on:
13 Oct 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
