20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ सफलता : ग्राउंड नहीं था तो डामर की सड़क पर दौड़े, 15 युवा बने अग्निवीर

सभी डिंडोली के सड़क से सहरद तक ग्रुप के सदस्य, ग्रुप के युवा सेना और पुलिस में भर्ती होने के जज्बे के साथ बहाते हैं पसीना

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ सफलता : ग्राउंड नहीं था तो डामर की सड़क पर दौड़े, 15 युवा बने अग्निवीर

Surat/ सफलता : ग्राउंड नहीं था तो डामर की सड़क पर दौड़े, 15 युवा बने अग्निवीर

सूरत. इरादे मजबूत हों तो, अभाव भी आड़े नहीं आता। इसे डिंडोली के सड़क से सहरद तक ग्रुप के 15 युवाओं ने साबित कर दिखाया है। ग्राउंड के अभाव में डामर की सड़क पर लगातार अभ्यास कर युवा भारतीय सेना में अग्निवीर बने हैं।

सेना और पुलिस में भर्ती होने के लक्ष्य के साथ युवाओं के समूह ने कुछ साल पहले सड़क से सहरद तक ग्रुप की स्थापना की थी। ग्रुप के पास अभ्यास के लिए कोई मैदान नहीं है। इसके बावजूद ग्रुप सदस्य नवागाम में नंदनवन टाउनशिप रोड पर सुबह और शाम के समय डामर की रोड पर प्रैक्टिस करते हैं। जब भी सेना या पुलिस में भर्ती निकलती है तो अपना भाग्य अजमाने पहुंच जाते हैं। ग्रुप के युवाओं ने केन्द्र की अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए आवेदन किया था। लिखित परीक्षा और शारीरिक कसौटी पर ग्रुप के 15 युवा खरे उतरे और सेना में भर्ती होने का सपना पूरा किया।

केक काटकर और डीजे पर डांस के साथ मनाया जश्न

15 युवाओं का भारतीय सेना में चयन होने पर सड़क से सहरद तक ग्रुप के सदस्यों ने जमकर जश्न मनाया। चयनित युवाओं के दोस्तों ने मिलकर केक काटे और डीजे की धुन पर डांस किया।

इनका हुआ चयन

यश सूर्यवंशी, नरेश बाविस्कर, हर्षल पाटिल, पंकज यादव, जिज्ञेश परमार, स्वप्नील सपकाले, अमन कुसवा, नितेश गुप्ता, भागवत सिंह, जयसिंह वेगाड, कुलदीप गोहिल, गणेश सोनी, किशोर प्रजापति, नितेश सिंह और मेहुल कदम