
माहेश्वरी विद्यापीठ ने हासिल की सफलता
सूरत. खेल महाकुंभ के दौरान जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में डुमस रोड की माहेश्वरी विद्यापीठ के खिलाडिय़ों ने सफलता हासिल की है। रविवार को खेली गई प्रतियोगिता में 11 वर्ष की श्रेणी में छात्रा नव्या सोनी प्रथम, 11 वर्ष की ही श्रेणी में छात्र वंश बजाज द्वितीय तथा तनिष्क माहेश्वरी तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्ष की श्रेणी में छात्रा साक्षी पराशर तृतीय स्थान पर रही। इससे पूर्व वड़ोदरा में सीबीएसई की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में 19 वर्ष की श्रेणी में विद्यापीठ की पुरुष टीम ने प्रथम स्थान व महिला टीम ने द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
शिखर मेले का आयोजन
श्री माहेश्वरी महिला मंडल (वेस्ट) की ओर से दो दिवसीय शिखर मेले का आयोजन किया मंगलवार से किया जाएगा। मंडल की अध्यक्ष उषा मुथा ने बताया कि सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में आयोजित शिखर मेले में गृहोपयोगी वस्तुएं, गिफ्ट आयटम, सजावट सामग्री, गारमेंट्स, कोलकाता की साडिय़ां समेत अन्य सामग्री की स्टॉलें लगाई जाएगी।
महालक्ष्मी माता शोभायात्रा कल
रांदेर गांव में लाडुवा श्रीमाली जैन श्वेताम्बर संघ की ओर से प्रवर्तक ज्ञानरश्मिविजय महाराज के सानिध्य में मंगलवार को चैत्य परिपाटी का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को महालक्ष्मी माता की शोभायात्रा निकाली जाएगी और बाद में मंत्रोच्चार के साथ महालक्ष्मी माता को वस्त्र व अलंकरण अर्पित किए जाएंगे।
बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
गांधी जयंती के उपलक्ष में सोमवार को परवत पाटिया क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए परवत पाटिया की प्री किवी किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता का संदेश लोगों को दिया।
शिविर में करवाया सुधार
अग्रवाल विकास ट्रस्ट के वोट करेगा युवा अभियान के अन्तर्गत रविवार को आयोजित शिविर में मतदाता सूची सुधार करवाया गया। युवा शाखा अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले अभियान के सिलसिले में रविवार को प्रशासन की ओर से आयोजित शिविर में नए मतदाताओं के नाम जुड़वाए गए।
Published on:
02 Oct 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
