26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Suirat/ गर्मी में मानसून जैसा माहौल: सूरत समेत दक्षिण गुजरात में मावठ की बारिश

अचानक मौसम में बदलाव के बाद दिनभर बिजली के कड़ाके-भड़ाके के साथ बरसे बादल बारिश के कारण वातावरण में फैली ठंडक से गर्मी से लोगों को मिली राहत

less than 1 minute read
Google source verification
Suirat/ गर्मी में मानसून जैसा माहौल: सूरत समेत दक्षिण गुजरात में मावठ की बारिश

Suirat/ गर्मी में मानसून जैसा माहौल: सूरत समेत दक्षिण गुजरात में मावठ की बारिश

सूरत. गर्मी के मौसम के दौरान मंगलवार को सूरत समेत दक्षिण गुजरात के मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर बाद बिजली के कडाके-भडा़के के साथ बादल जमकर बरसे, जिससे मानसून जैसा माहौल हो गया। बारिश के कारण वातावरण में ठंडक फैलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि अचानक हुई बारिश से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

राज्य में पिछले कुछ दिनों से सूरज आग उगल रहा था। सूरत शहर का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने से लोग गर्मी से परेशान थे। इस बीच मौसम विभाग की ओर से फिर एक बार मावठ की बारिश की आशंका जताई गई थी। मंगलवार सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह से आसमान में बादल छाए और शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद तो मानसून जैसा माहौल हो गया। बिजली के कडाके-भडाके के साथ बादलों ने जो बरसना शुरू किया तो रात तक बरसते रहे। बारिश के कारण वातावरण में ठंडक फैल गई, जिससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। बादलों के अचानक बरसने से बाहर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

किसानों की चिंता बढ़ी

मंगलवार को हुई मावठ की बारिश ने फिर एक बार सूरत समेत दक्षिण गुजरात के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले मावठ से फसल को नुकसान पहुंचा था। फिर एक बार मावठ के कारण चावल, गन्ने, आम और हरी सब्जियों की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।