17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकेतु मोदी ने जेल में किया समर्पण

दीक्षित जरीवाला हत्याकांड मामले के अभियुक्त सुकेतु मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सोमवार को लाजपोर जेल में समर्पण कर दिया। उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर अपील याचिका को मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द कर अभियुक्त को दस दिन के दौरान जेल में समर्पण करने का आदेश दिया था।

2 min read
Google source verification
Suketu Modi surrenders in jail

Suketu Modi surrenders in jail

सूरत।दीक्षित जरीवाला हत्याकांड मामले के अभियुक्त सुकेतु मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सोमवार को लाजपोर जेल में समर्पण कर दिया। उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर अपील याचिका को मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द कर अभियुक्त को दस दिन के दौरान जेल में समर्पण करने का आदेश दिया था।

दो साल पहले पार्ले प्वॉइंट की सर्जन सोसायटी निवासी कपड़ा व्यवसायी दीशित जरीवाला की हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसकी पत्नी वेल्सी जरीवाला ने अपने प्रेमी सुकेतु मोदी और उसके ड्राइवर धीरेन्द्रसिंह के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। उच्च न्यायालय ने पहले वेल्सी जरीवाला को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया था। सुकेतु मोदी ने चार्जशीट दायर होने के बाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर पैरिटी के ग्राउंड पर जमानत की गुहार लगाई थी। 31 अगस्त को उच्च न्यायालय ने याचिका मंजूर करते हुए उसे जमानत पर रिहा कर दिया था।

उच्च न्यायालय के इस फैसले को लेकर अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता संजय नायक और मनीष नायक ने सुप्रीट कोर्ट में अपील याचिका दायर कर अभियुक्त की जमानत रद्द करने की मांग की थी। याचिका पर अंतिम सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अभियुक्त की हत्या जैसे गंभीर अपराध में लिप्तता को देखते हुए उच्च न्यायालय के सशर्त जमानत के फैसले को रद्द कर दिया और उसे दस दिन में जेल में समर्पण करने का आदेश दिया था।

भरवाड़ का एक दिन का रिमांड मंजूर

जेल से पति को छुड़ाने का झांसा देकर महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार गौरक्षा संगठन के अध्यक्ष गभरू भरवाड़ को सोमवार को कोर्ट ने एक दिन का रिमांड मंजूर कर पुलिस हिरासत में भेज दिया। सचिन क्षेत्र निवासी गभरू भरवाड़ के खिलाफ शनिवार रात राजकोट निवासी महिला ने सचिन थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई थी।

आरोप के मुताबिक महिला के पति को अमरोली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह लाजपोर जेल में बंद है। महिला पति की रिहाई के लिए प्रयास कर रही थी। गभरू भरवाड़ ने उसे मदद का झांसा दिया और शनिवार सुबह सूरत बुलाया। वह उसे उभराट के एक फार्म हाउस में ले गया और बलात्कार किया। शिकायत मिलने पर सचिन पुलिस ने रविवार शाम गभरू भरवाड़ को गिरफ्तार कर लिया था।

सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर करने की मांग की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने एक दिन का रिमांड मंजूर करते हुए उसे मंगलवार शाम पांच बजे तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।