
Surat Airport: सूरत एयरपोर्ट को विश्व स्तरीय मुख्य केंद्र बनाने की ओर बढ़े कदम
Surat Airport: यह सभी सूरत वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसपर कहा कि सूरत गतिशीलता नवाचार और जीवंतता का पर्याय है। इस फैसले से शहर की कनेक्टिविटी और कॉमर्स को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही दुनिया को सूरत के अद्भुत आतिथ्य खासकर व्यंजनों के स्वाद का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।
सभी सूरती लंबे समय से इंटरनेशनल फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। शारजाह की फ्लाइट शुरू होने से ठीक पहले सूरत एयरपोर्ट को कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया था। सीआरपीएफ को एयरपोर्ट सुरक्षा जिम्मा सौंपा गया। डायमंड बुर्स के बनते ही व्यापार के दृष्टिकोण से विभिन्न देशों को सूरत से जोड़ने के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए मांग होने लगी थी।
एयरपोर्ट पर एक नया टर्मिनल भवन भी बनाया गया है जिसका उद्घाटन डायमंड बुर्स के साथ किया जाना है। इस नए टर्मिनल को बनाने में 350 करोड़ की लागत लगी है।
डायमंड बुर्स के साथ हवाईअड्डे की नई बिल्डिंग का भी लोकार्पण करेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर रविवार को डायमंड सिटी सूरत को दोहरी सौगात देंगे। सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बुर्स का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ सूरत के हवाईअड्डे की नई बिल्डिंग का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले शुक्रवार शाम सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी होते ही सोशल मीडिया पर बधाई को दौर भी शुरू हो गया। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूरत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
इस रणनीतिक कदम से अभूतपूर्व आर्थिक संभावनाओं के द्वार खुलेंगे, अंतरराष्ट्रीय विमानन क्षेत्र में सूरत एक प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरेगा और क्षेत्र के लिए समृद्धि का नया युग शुरू होगा। इससे डायमंड और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए आयात-निर्यात की निर्बाध सुविधा भी सुनिश्चित हो सकेगी।
एयर इंडिया शुरू करेगी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट
मोदी के हवाईअड्डे पर नए भवन का उद्घाटन करने वाले दिन ही सूरत से दुबई के लिए उड़ान भी शुरू होने वाली है। यह फ्लाइट सूरत से सुबह 11:40 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:30 बजे दुबई में लैंड करेगी। इसके बाद यह दोपहर 2:30 बजे दुबई से रवाना होगी और शाम 7 बजे सूरत में लैंड करेगी। पीएम के नाम से नामकरण की मांग: सूरत में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम को लेकर नई मांग सामने आई है। सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने हवाई अड्डे का नाम श्री नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट करने की मांग की है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र भी भेजा है।
Published on:
16 Dec 2023 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
