
सूरत-बेंगलूरु-भुवनेश्वर फ्लाइट शुरू होने के आसार
सूरत.
एयर इंडिया ने सूरत और बेंगलूरु फ्लाइट के लिए भुवनेश्वर एयरपोर्ट को प्रपोजल भेजा है। एयर इंडिया ने सप्ताह में दो दिन फ्लाइट उड़ाने की तैयारी दिखाई है। यह फ्लाइट 20 जनवरी से शुरू हो सकती है।
सूरत सांसद दर्शना जरदोश और भुवनेश्वर सांसद अपराजिता ने सूरत-भुवनेश्वर फ्लाइट शुरू करने के प्रयास किए थे। इसके तहत एयर इंडिया ने सूरत-बेंगलूरु फ्लाइट शुरू करने के लिए प्रपोजल तैयार किया है। प्रपोजल तैयार कर भुवनेश्वर एयरपोर्ट को भेज दिया गया है। इस प्रपोजल के अनुसार एयर इंडिया सोमवार और गुरुवार को बेंगलूरु से भुवनेश्वर फिर सूरत बेंगलूरु रूट पर फ्लाइट उड़ाएगी। शुक्रवार और रविवार को बेंगलूरु-सूरत-भुवनेश्वर-बेंगलूरु रूट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी।
सोमवार और गुरुवार को यह फ्लाइट बेंगलूरु से सुबह 6.10 बजे उड़ान भरेगी जो भुवनेश्वर 8.10 बजे पहुंचेगी, वहां से भुवनेश्वर से 8.40 बजे उड़कर सूरत 10.40 बजे पहुंचेगी। सूरत से 11.10 बजे उड़ान भरकर बेंगलूरु 1.10 वापस पहुंचेगी।
शुक्रवार और रविवार को यह फ्लाइट बेंगलूरु से सुबह 6.10 बजे उड़ान भरेगी और सूरत 8.00 बजे पहुंचेगी, सूरत से 8.30 बजे उड़ान भरकर भुवनेश्वर 10.30 बजे पहुंचेगी। भुवनेश्वर से 11.10 बजे उड़ान भर बेंगलूरु 1.10 बजे वापस पहुंचेगी। वी वर्क फोर एयरपोर्ट ग्रुप का कहना है कि अगले वर्ष 20 जनवरी से यह फ्लाइट शुरू होने के आसार हैं। इस फ्लाइट के शुरू हो जाने से सूरत में बसे हजारों ओडि़सा वासियों को लाभ मिलेगा।
Published on:
23 Nov 2019 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
