
सूरत बना बेस्ट परफर्मोंस सिटी
सूरत. मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एण्ड अर्बन अफेयर्स ने सूरत को स्मार्ट हो रहे सौ शहरों में बेस्ट परफार्मेंस सिटी के रूप में चुना है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महापौर जगदीश पटेल के नेतृत्व में सूरत टीम को यह अवार्ड सौंपा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तीन वर्षों में सूरत का प्रदर्शन स्मार्ट हो रहे अन्य शहरों के मुकाबले बेहतर रहा है। अब तक 173.03 करोड़ रुपए के 17 प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं, जबकि 2005.86 करोड़ रुपए के 26 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एण्ड अर्बन अफेयर्स ने पिछले दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स से जुड़े सभी शहरों के कामकाज का आंकलन किया था।
इस रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अमलीकरण में सूरत अन्य शहरों के मुकाबले आगे रहा। सूरत के इस प्रदर्शन को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एण्ड अर्बन अफेयर्स ने सूरत को बेस्ट परफार्मेंस सिटी के लिए सिटी अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवार्ड को लेने के लिए महापौर जगदीश पटेल, आयुक्त एम थेन्नारसन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ सीवाइ भट्ट लखनऊ गए हैं। 27-28 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अर्बन लैंडस्केप कान्फरेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत की टीम को यह अवार्ड सौंपा।
पानीपूरी की 331 लारियों पर कार्रवाई
मानसून के दौरान संक्रामक रोगों से बचाव के लिए प्रदेशभर में लारी-गल्ला पर बिक रहे खाद्य पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान का क्रम रविवार को भी चला। मनपा की स्वास्थ्य टीम ने शहर के पांच जोन क्षेत्रों नार्थ जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, साउथ वेस्ट जोन और साउथ इस्ट जोन में जगह-जगह पानीपूरी की लारियों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची। दिनभर में 331 लारियों से गड़बड़ मिलने पर 17100 पानीपूरी नष्ट कीं और दो हजार किलो से ज्यादा अखाद्य नष्ट किया। मनपा टीम ने पानीपूरी का गटर में पानी भी बहा दिया। कार्रवाई के दौरान मनपा टीम ने 43 हजार रुपए का दंड भी वसूला।
Published on:
29 Jul 2018 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
