
File Image
सूरत। शहर में कोरोना के मामले बढ़ने पर मनपा प्रशासन ने सार्वजनिक परिवहन सेवा पर नियंत्रण शुरू कर दिए हैं। अब से सिटी बस और बीआरटीएस बसों में केवल 50 प्रतिशत यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।
शहर में कोरोना संक्रमण फिर एक बार तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को 630 और गुरुवार 1100 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए है। जिससे प्रशासन सकते में आ गया है। सूरत में कोरोना को रोकने के लिए मनपा प्रशासन ने 45 दिन के लिए कम्यूनिटी हॉल का बुकिंग बन्द किया है। अब गुरुवार से सूरत में दौड़ती सिटी बस और बीआरटीएस बसों में भी केवल 50 प्रतिशत यात्री बैठाना शुरू किया है। सिटी बस और बीआरटीएस बस में यात्रा करने के लिए कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन के दोनों डोज जरूरी है। अनिवार्य तौर पर मास्क पहनना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है। बस के दरवाजे भी खुले रखना शुरू किया है।
45 तक एसएमसी के कम्यूनिटी हॉल का बुकिंग बंद
सूरत. कोरोना के केस बढ़ने के बाद सूरत महानगरपालिका के सभी कम्यूनिटी हॉल का बुकिंग 45 दिवस के लिए बंद करने का निर्णय किया गया है। पहले से जिनका बुकिंग हो चुका है और जिनके प्रसंग है उन्होंने अनिवार्य तौर पर कम्यूनिटी हॉल में कोविड नियंत्रण की गाइडलाइन का पालन करने के साथ वैक्सीन के दोनों डोज लिए हो उन्हें ही प्रवेश देना होगा। आगामी दो दिनों में सूरत में 700 और 14 जनवरी तक 1500 से 2000 केस होने की संभावना जताई जा रही है। सूरत में जिस तरह संक्रमण बढ़ रहा उसे देखते हुए आगामी दिन सूरत के लिए भारी हो सकते है। ऐसे में सूरत महानगर पालिका ने सभी कम्यूनिटी हॉल का नया बुकिंग आगामी 45 दिन के लिए नहीं बंद कर दिया है।
Published on:
06 Jan 2022 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
