13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ कोकीन का प्रकरण;क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मुख्य सूत्रधार इस्माइल गुर्जर को पकड़ा

पुलिस को देख कोजवे में कूदकर बोट में भागने का किया प्रयास, पुलिस ने पीछा कर धर - दबोचा

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ कोकीन का प्रकरण;क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मुख्य सूत्रधार इस्माइल गुर्जर को पकड़ा

Surat/ कोकीन का प्रकरण;क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मुख्य सूत्रधार इस्माइल गुर्जर को पकड़ा

सूरत। मुंबई से शहर ने कोकीन सप्लाई करने के मामले में वांटेड मुख्य सूत्रधार इस्माइल गुर्जर को क्राइम ब्रांच पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में धर - दबोचा। इस्माइल ने पुलिस को देख कोजवे में तापी नदी में कूद बोट से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पीछा कर उसे पकड़ लिया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि कोकीन के साथ मुंबई के दंपती के पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ था कि कोकीन का जत्था रांदेर निवासी इस्माइल गुर्जर ने मंगवाया था। पुलिस उस तक पहुंचती उससे पहले वो फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर रांदेर कोजवे के पास निगरानी रखी। इस्माइल को इसकी भनक लग गई और पाला पर से तापी नदी में कूद गया। इसके बाद बोट में सवार होकर भागने लगा। उसके पीछे पुलिस जवान भी नदी में कूदे और बोट में उसका पीछा किया। आगे इस्माइल ने किनारे पर बोट रोक दी और नदी किनारे की झाड़ियों में छिप गया। पुलिस ने झाड़ियों से उसे ढूंढ निकला और गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बीते दिनों क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुंबई से कार में कोकीन सप्लाई करने आए इब्राहिम ओलिया और उसकी पत्नी तनवीर को 39 लाख रुपए के कोकीन के साथ धर दबोचा था।

एक हत्या और दो हत्या के मामले में भी लिप्त है इस्माइल

पुलिस ने बताया कि ड्रग नेटवर्क का मुख्य सूत्रधार इस्माइल गुर्जर शातिर अपराधी हैं इससे पहले वह एक हत्या और दो हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं पुलिस उसे पास कानून के तहत गिरफ्तार कर चुकी है तथा तड़ीपार भी कर चुकी है।